इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया है। इसके बाद से ही ईरान काफी डरा हुआ है।
ईरान ने अपने सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई को किसी सीक्रेट लोकेशन पर छुपा दिया है।
अयातुल्लाह खामेनेई की सुरक्षा के लिए ईरान की खास IRGC की कमांडो यूनिट को तैनात किया गया है।
इजराइल जिस तरह अपने दुश्मनों को खोज-खोजकर मार रहा है, ऐसे में ईरान नहीं चाहता कि उसके सबसे बड़े नेता खामेनेई की लोकेशन यहूदियों तक पहुंचे।
इजराइल ने हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया के बाद हिजबुल्लाह चीफ की हत्या की है। इतना ही नहीं, उसने ईरानी सेना IRGC के डिप्टी कमांडर अब्बास नीलफरोशन को भी मार दिया है।
वहीं, अयातुल्लाह खामेनेई ने हिजबुल्लाह चीफ की हत्या पर एक बयान में कहा- हम शहीद के खून का बदला जरूर लेंगे।
बता दें कि हिजबुल्लाह ईरान का ही प्रॉक्सी है। ईरान मिडिल ईस्ट में कई आतंकवादी संगठनों को हर तरह की मदद करता है, ताकि वो इजराइल पर दबाव बना सके।
हालांकि, इजराइल कभी किसी के दबाव में नहीं आता। बेंजामिन नेतन्याहू साफ कह चुके हैं कि जो हम पर हमला करेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं।