Hindi

इजराइल का खौफ: हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद Iran ने खामेनेई को छुपाया

Hindi

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद बेहद खौफ में IRAN

इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया है। इसके बाद से ही ईरान काफी डरा हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

Iran ने अयातुल्लाह खामेनेई को सीक्रेट लोकेशन पर छुपाया

ईरान ने अपने सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई को किसी सीक्रेट लोकेशन पर छुपा दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

खामेनेई की सुरक्षा में IRGC की कमांडो यूनिट तैनात

अयातुल्लाह खामेनेई की सुरक्षा के लिए ईरान की खास IRGC की कमांडो यूनिट को तैनात किया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान नहीं चाहता खामेनेई की लोकेशन यहूदियों तक पहुंचे

इजराइल जिस तरह अपने दुश्मनों को खोज-खोजकर मार रहा है, ऐसे में ईरान नहीं चाहता कि उसके सबसे बड़े नेता खामेनेई की लोकेशन यहूदियों तक पहुंचे।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने IRGC के डिप्टी कमांडर अब्बास नीलफरोशन को भी मारा

इजराइल ने हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया के बाद हिजबुल्लाह चीफ की हत्या की है। इतना ही नहीं, उसने ईरानी सेना IRGC के डिप्टी कमांडर अब्बास नीलफरोशन को भी मार दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

शहीद के खून का बदला लिया जाएगा

वहीं, अयातुल्लाह खामेनेई ने हिजबुल्लाह चीफ की हत्या पर एक बयान में कहा- हम शहीद के खून का बदला जरूर लेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

कई आतंकी संगठनों की फंडिंग करता है Iran

बता दें कि हिजबुल्लाह ईरान का ही प्रॉक्सी है। ईरान मिडिल ईस्ट में कई आतंकवादी संगठनों को हर तरह की मदद करता है, ताकि वो इजराइल पर दबाव बना सके।

Image credits: Getty
Hindi

नेतन्याहू बोले- जो हमें छेड़ेगा, हम उसे नहीं छोड़ेंगे

हालांकि, इजराइल कभी किसी के दबाव में नहीं आता। बेंजामिन नेतन्याहू साफ कह चुके हैं कि जो हम पर हमला करेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं।

Image credits: Getty

क्या अमेरिका ने मरवाया Hezbollah चीफ, Israel ने एक साथ गिराए 15 बम

कौन है काली पगड़ी वाला हाशिम सफीद्दीन,जो बन सकता है नया हिजबुल्लाह चीफ

काली पगड़ी क्यों पहनता Hezbollah चीफ नसरल्लाह,औरतों को लेकर ऐसी थी सोच

अल कायदा से लश्कर तक पाकिस्तान ने पाल रखे हैं ये 10 बड़े आतंक रूपी नाग