Hindi

काली पगड़ी क्यों पहनता Hezbollah चीफ नसरल्लाह,औरतों को लेकर ऐसी थी सोच

Hindi

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया

इजराइल डिफेंस फोर्स ने शनिवार को दावा किया कि उसके हमले में हसन नसरल्लाह मारा गया है।टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, IDF के बेरूत में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर हमले में उसकी मौत हुई।

Image credits: Getty
Hindi

Hassan Nasrallah के बाद हिजबुल्लाह चीफ कौन

रिपोर्ट्स के अनुसार, हिजबुल्लाह चीफ का चयन गुप्त होता है। नए नेता की लेबनान-ईरान में इसके समर्थकों में स्वीकार्यता होनी चाहिए। इसमें नसरल्लाह के चचेरे भाई हाशेम सफीद्दीन का नाम है।

Image credits: Getty
Hindi

Hezbollah चीफ की काली पगड़ी पहनने का रिवाज

हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों की देखरेख करने वाला सफीद्दीन एक मौलवी है। वह भी नसरल्लाह की ही तरह खुद को पैगंबर मोहम्मद के वंशज होने का संकेत देते हुए काली पगड़ी पहनता है।

Image credits: Getty
Hindi

हसन नसरल्लाह क्यों पहनता था काली पगड़ी

इस्लाम में काले रंग का काफी महत्व है। ज्यादातर शिया धार्मिक विद्वान पगड़ी पहनता करते हैं। काली पगड़ी पहनने का मतलब है कि वह पैगंबर का वंशज हैं यानी उनकी वंशावली से आते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हसन नसरल्लाह इस तरह हिजबुल्लाह में आया

हिजबुल्लाह इजराइल से लड़ने के लिए एक लेबनान आधारिक संगठन है। 16 साल की उम्र में नसरल्लाह धार्मिक प्रवृत्ति वाला था। उसने अब्बास अल-मुसावी की नजरों में जगह बनाई और संगठन में आया।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह को नसरल्लाह ने मजबूत बनाया

32 साल का नसरल्लाह जब हिजबुल्लाह का चीफ बना, तब किसी को नहीं पता था कि वह संगठन को इतना ज्यादा शक्तिशाली औऱ खतरनाक संगठन बना देगा, जो बाद में इजराइल को परेशान कर सकता है।

Image credits: x twitter
Hindi

हसन नसरल्लाह क्यों था इतना चहेता

1992 में हिजबुल्लाह चीफ बनने बाद नसरल्लाह प्रमुख चेहरा रहा। शिया इस्लामवादी जड़ों के बावजूद सभी संप्रदायों को साथ लेकर चलता, लेबनानी राजनीति के प्रति व्यावहारिक दृष्टिकोण रखता।

Image credits: X- @FrontalForce
Hindi

हसन नसरल्लाह की औरतों को लेकर सोच

रिपोर्ट्स के अनुसार, नसरल्लाह खुद रूढ़िवादी इस्लामवादी नेता नहीं मानता था। उसने कभी भी मुस्लिम महिलाओं के लिए इस्लामी बुर्का को बढ़ावा नहीं दिया था। चतुर राजनीतिक और सैन्य नेता था।

Image Credits: Getty