Hindi

365 दिन देश के लिए डटी रहती हैं इजराइली महिला सैनिक,स्पेशल है लंच-डिनर

Hindi

इजराइल-लेबनान की जंग

इजरायल (Israel) और हिजबुल्लाह (Hezbollah) बीच जंग जारी है। लेबनान में इजराइली आर्मी का जोश देखते ही बन रहा है। उनकी महिला सोल्जर्स भी चर्चा में हैं, जो देश की सुरक्षा में डटी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की महिला आर्मी क्यों खास

इजराइल उन देशों में है, जहां सेना में महिलाएं शामिल हैं। इजराइली महिला सैनिक 365 दिन जंग के लिए तैनात रहती हैं। ये बॉर्डर पर तैनात रहती हैं और कॉन्बैट ऑपरेशन का भी पार्ट होती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की रखवाली करती हैं महिला सैनिक

इजराइली महिला सैनिकों को उनकी देश का 'आंख' माना जाता है, क्योंकि बॉर्डर से दुश्मन पर 24x7 नजर रखती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइली सेना में करीब 10 हजार महिला अफसर हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में कितनी महिला सैनिक हैं

IISS मिलिट्री बैलेंस 2023 के अनुसार, सेना में 169,500 एक्टिव सैनिक हैं। 465,000 रिजर्व बलों और, 8,000 अर्धसैनिक बलों का हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इनमें एक चौथाई महिलाएं हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली महिला सैनिक क्या खाती हैं

कोरोना बाद इजरायली डिफेंस फोर्सेज(IDF) ने अपने पुरुष और महिला सैनिकों के लिए ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर और शराब पीने को लेकर नियम बनाए हैं। इसी हिसाब से उनकी डाइट होती है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली महिला सैनिकों का ब्रेकफास्ट

IDF के अनुसार, इजरायली सैनिकों ब्रेकफास्ट में ट्यूनीशियाई सैंडविच, भरवां पेस्ट्री, शाकशुका, सलीह, हम्मस, फलाफेल, मूसली, अनाज, एनर्जी बार जैसी चीजें दी जाती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली महिला सैनिकों का लंच-डिनर

सैनिकों को लंच-डिनर करीब-करीब एक जैसा होता है। इसमें शॉवर्मा, ग्रिल्ड चिकन, ग्रील्ड टोफू, श्नाइटल टोफू, बोनलेस चिकन डिश, चावल-आलू, दही, फ्रोजन पिज्जा, फल-सब्जियां मिलती हैं।

Image credits: AP
Hindi

इजराइली महिला सैनिक शराब पी सकती हैं या नहीं

IDF के मुताबिक, इजरायली सैनिकों को शराब पीने की मनाही है। कोई भी सैनिक ड्यूटी या कैंप में शराब नहीं पी सकता है। इजरायल दावा करता है कि उसकी सेना दुनिया की बड़ी शाकाहारी सेना है।

Image Credits: Getty