Hindi

60 दिन में हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप खत्म, इजराइल ने चुन-चुनकर मारे

Hindi

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया

इजराइली हमले में हिजबुल्लाह (Hezbollah) को सबसे बड़ा झटका मिला है। उसका चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) मार गिराया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल का दावा क्या है

इजराइल डिफेंस फोर्स ने शनिवार को नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की। टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, IDF ने बताया बेरूत में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर 27 सितंबर को हवाई हमले में उसकी मौत हुई।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह का क्या कहना है

हिजबुल्लाह की ओर से अब तक नसरल्लाह की मौत की पुष्टि नहीं की गई है। बेरूत पर हमले के कई घंटे बीतने के बाद भी नसरल्लाह को लेकर कोई बयान नहीं आया है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह को लेकर लेबनान का बयान

रॉयटर्स ने लेबनान के एक अधिकारी के हवाले से बताया था कि इजराइली अटैक के बाद से ही हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह से संपर्क नहीं हो पा रहा था। बता दें कि वह 32 साल से संगठन संभाल रहा था।

Image credits: Getty
Hindi

नसरल्लाह हिजबुल्लाह का चीफ कब बना

नसरल्लाह साल 1992 से ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह का चीफ बनाया गया था। वह संगठन के फाउंडर सदस्यों में से एक था और लगातार इजराइल के खिलाफ साजिशें रच रहा था।

Image credits: x twitter
Hindi

2 महीने में हिजबुल्लाह की लीडरशिप खत्म

इजराइल ने 2 महीने यानी 60 दिन के अंदर ही हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप खत्म कर दी है। दावा है कि अब हिजबुल्लाह की लीडरशिप कोई भी सीनियर नेता बचा ही नहीं है।

Image credits: X- @FrontalForce
Hindi

हिजबुल्लाह के कौन-कौन से नेता मारे गए

हिजबुल्हाल चीफ हसन नसरल्लाह, फुआद शुकर, इब्राहिम अकील, अली काकरी, वसीम अल तवील, तालीब सलीम अबदुल्लाह और मोहम्मद नासेर को इजराइल ने मार गिराया है।

Image Credits: Getty