इजराइली हमले में हिजबुल्लाह (Hezbollah) को सबसे बड़ा झटका मिला है। उसका चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) मार गिराया गया है।
इजराइल डिफेंस फोर्स ने शनिवार को नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की। टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, IDF ने बताया बेरूत में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर 27 सितंबर को हवाई हमले में उसकी मौत हुई।
हिजबुल्लाह की ओर से अब तक नसरल्लाह की मौत की पुष्टि नहीं की गई है। बेरूत पर हमले के कई घंटे बीतने के बाद भी नसरल्लाह को लेकर कोई बयान नहीं आया है।
रॉयटर्स ने लेबनान के एक अधिकारी के हवाले से बताया था कि इजराइली अटैक के बाद से ही हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह से संपर्क नहीं हो पा रहा था। बता दें कि वह 32 साल से संगठन संभाल रहा था।
नसरल्लाह साल 1992 से ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह का चीफ बनाया गया था। वह संगठन के फाउंडर सदस्यों में से एक था और लगातार इजराइल के खिलाफ साजिशें रच रहा था।
इजराइल ने 2 महीने यानी 60 दिन के अंदर ही हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप खत्म कर दी है। दावा है कि अब हिजबुल्लाह की लीडरशिप कोई भी सीनियर नेता बचा ही नहीं है।
हिजबुल्हाल चीफ हसन नसरल्लाह, फुआद शुकर, इब्राहिम अकील, अली काकरी, वसीम अल तवील, तालीब सलीम अबदुल्लाह और मोहम्मद नासेर को इजराइल ने मार गिराया है।