Hindi

कौन है काली पगड़ी वाला हाशिम सफीद्दीन,जो बन सकता है नया हिजबुल्लाह चीफ

Hindi

इजराइल ने हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह को किया ढेर

हसन नसरल्लाह को इजराइली सेना ने एयरस्ट्राइक में मार गिराया है। इसके बाद अब हिजबुल्लाह के नए चीफ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हाशिम सफीद्दीन बन सकता है हिजबुल्लाह का नया चीफ

हसन नसरल्लाह की मौत के बाद उसके कजिन हाशिम सफीद्दीन का नाम सबसे ऊपर चल रहा है, जो कि हिजबुल्लाह की कमान संभाल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के हमलों से बचता फिर रहा हाशिम

शिया समुदाय का धर्मगुरू और हिज्बुल्लाह का सीनियर मेंबर हाशिम सफीद्दीन हमेशा काली पगड़ी पहनता है। हालांकि, हाशिम अभी खुद इजराइल के हमले से खुद को बचाता फिर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह के पॉलिटिकल मामले हैंडल करता है हाशिम

हाशिम सफीद्दीन हिज्बुल्लाह के राजनीतिक मामलों को हैंडल करता है। इसके अलावा वो जिहाद काउंसिल का चेयरमैन भी है, जो संगठन के मिलिट्री ऑपरेशंस की प्लानिंग करती है।

Image credits: Getty
Hindi

2017 से आतंकवादी घोषित है हाशिम

हाशिम को यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने 2017 में आतंकवादी घोषित किया था। हाशिम इजराइल को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है। वो कहता है कि उसे रोने पर मजबूर कर दो।

Image credits: Getty
Hindi

लेबनान के लोगों को भड़काता है हाशिम सफीद्दीन

लेबनान की राजधनी बेरूत के दाहिया में हाशिम ने एक बयान में वहां के लोगों से कहा था- हमारा इतिहास, हमारी बंदूकें, हमारे रॉकेट सब आपके साथ हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका को बड़ा दुश्मन मानता है सफीद्दीन

सैफीद्दीन अमेरका का भी बड़ा आलोचक है। 2017 में उसने ट्रम्प को लेकर कहा था- मानसिक रूप से बीमार अमेरिकी प्रशासन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। इससे हिजबुल्लाह और मजबूत होगा।

Image Credits: X