Hindi

सीरिया गृहयुद्ध में विद्रोहियों ने कई शहरों पर किया कब्जा

सीरिया में बशर अल-असद शासन को बड़ा झटका लगा है। हामा शहर पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है।

Hindi

अलेप्पो के बाद हामा शहर सबसे अहम

हामा शहर, अलेप्पो के बाद सीरिया का सबसे अहम शहर है। सीरियाई सेना ने शहर को खाली करने का ऐलान कर दिया है।

Image credits: Our own
Hindi

विद्रोहियों ने किया हामा में एंट्री

विद्रोही ग्रुप के कमांडर हसन अब्दुल गनी ने ऐलान किया है कि उनके लड़ाके हामा में एंट्री करने लगे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

रूसी सेना दे रही सीरियाई सेना को बैकअप

सीरिया की सेना को रूसी सेना दे रही बैकअप लेकिन विद्रोही लगातार हो रहे ताकतवर।

Image credits: Our own
Hindi

सीरियाई सेना ने किया हामा से हटने का ऐलान

सीरियाई सेना ने पीछे हटने और शहर से हटने का ऐलान कर दिया है। सेना ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षित रखने के लिए पीछे हटने का फैसला लिया है।

Image credits: Our own
Hindi

हामा चौथा बड़ा शहर

हामा, चौथा सबसे बड़ा शहर है जिस पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है। इसके पहले बीते सप्ताह सीरिया के एक बड़े शहर अलेप्पो पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया था।

Image credits: Our own
Hindi

राजधानी की ओर बढ़े विद्रोही

विद्रोही अब अलेप्पो, हामा के बाद राजधानी डमास्कस व होम्स शहर पर कब्जा कर सकते हैं। होम्स शहर, सीरिया की सबसे बड़ी आबादी वाला शहर है।

Image credits: Our own

सोशल मीडिया बैन: ऑस्ट्रेलिया समेत कौन से देश लगा रहे हैं रोक?

ये हैं दुनिया की 10 सबसे ताकतवर नौसेनाएं, यूके-फ्रांस से आगे भारत

डाइबिटीज में अव्वल है हमारा पड़ोसी, टॉप-10 में 8 मुस्लिम देशों के नाम

ट्रंप का फास्ट-फूड प्रेम: बिग मैक से लेकर डाइट कोक तक