सीरिया गृहयुद्ध में विद्रोहियों ने कई शहरों पर किया कब्जा
सीरिया में बशर अल-असद शासन को बड़ा झटका लगा है। हामा शहर पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है।
World news Dec 06 2024
Author: Dheerendra Gopal Image Credits:Our own
Hindi
अलेप्पो के बाद हामा शहर सबसे अहम
हामा शहर, अलेप्पो के बाद सीरिया का सबसे अहम शहर है। सीरियाई सेना ने शहर को खाली करने का ऐलान कर दिया है।
Image credits: Our own
Hindi
विद्रोहियों ने किया हामा में एंट्री
विद्रोही ग्रुप के कमांडर हसन अब्दुल गनी ने ऐलान किया है कि उनके लड़ाके हामा में एंट्री करने लगे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
रूसी सेना दे रही सीरियाई सेना को बैकअप
सीरिया की सेना को रूसी सेना दे रही बैकअप लेकिन विद्रोही लगातार हो रहे ताकतवर।
Image credits: Our own
Hindi
सीरियाई सेना ने किया हामा से हटने का ऐलान
सीरियाई सेना ने पीछे हटने और शहर से हटने का ऐलान कर दिया है। सेना ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षित रखने के लिए पीछे हटने का फैसला लिया है।
Image credits: Our own
Hindi
हामा चौथा बड़ा शहर
हामा, चौथा सबसे बड़ा शहर है जिस पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है। इसके पहले बीते सप्ताह सीरिया के एक बड़े शहर अलेप्पो पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया था।
Image credits: Our own
Hindi
राजधानी की ओर बढ़े विद्रोही
विद्रोही अब अलेप्पो, हामा के बाद राजधानी डमास्कस व होम्स शहर पर कब्जा कर सकते हैं। होम्स शहर, सीरिया की सबसे बड़ी आबादी वाला शहर है।