Hindi

ये हैं दुनिया की 10 सबसे ताकतवर नौसेनाएं, यूके-फ्रांस से आगे भारत

Hindi

1. अमेरिका

अमेरिकी नौसेना दुनिया में सबसे ताकतवर है। इसके पास 243 युद्धपोत हैं। इनमें से 11 एयर क्राफ्ट कैरियर, 68 सबमरीन, 22 क्रूजर, 70 डिस्ट्रॉयर और 20 कॉर्वेट्स हैं।

Image credits: X-U.S. Navy
Hindi

2. चीन

चीन के पास 425 युद्धपोत हैं। इसके पास तीन एयरक्राफ्ट कैरियर, 72 पनडुब्बी, 48 डिस्ट्रॉयर, 71 कॉर्वेट्स और 44 फ्रिगेट्स हैं।

Image credits: X-Li Zexin
Hindi

3. रूस

रूसी नौसेना के पास 265 युद्धपोत हैं। इसके पास एक एयर क्राफ्ट कैरियर, 58 सबमरीन, 12 डिस्ट्रॉयर और 4 क्रूजर हैं। रूसी नौसेना के पास 1 फ्रिगेट और 83 कॉर्वेट्स भी हैं।

Image credits: X-Chay Bowes
Hindi

4. इंडोनेशिया

इंडोनेशिया के पास 4 पनडुब्बी, 7 फ्रिगेट्स, 25 कॉर्वेट्स, 9 माइन्स बिछाने वाले जहाज, 168 ऑफशोर पेट्रोल वेसल्स और 30 एंफिबियस असॉल्ट वेसल्स हैं।

Image credits: X-Random Warfare Worldwide
Hindi

5. दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया के पास 138 युद्धपोत और सबमरीन हैं। इसके पास 18 पनडुब्बी, 12 डिस्ट्रॉयर, 12 फ्रिगेट्स, 11 कॉर्वेट्स और 11 माइन बिछाने वाले जहाज हैं।

Image credits: X- WayneTech SPFX
Hindi

6. जापान

जापान के पास चार हेलिकॉप्टर कैरियर, 12 पनडुब्बी, 22 डिस्ट्रॉयर, तीन फ्रिगेट्स, 22 माइन बिछाने वाले जहाज और तीन एंफिबियस असॉल्ट वेसल्स हैं।

Image credits: X-Chris Bolton
Hindi

7. भारत

भारत के पास दो विमान वाहक पोत, 17 पनडुब्बी, 10 डिस्ट्रॉयर, 13 फ्रिगेट्स, 23 कॉर्वेट्स, 29 ऑफशोर पेट्रोल वेसल्स और 9 एंफिबियस असॉल्ट वेसल्स हैं।

Image credits: X-@IN_WesternFleet
Hindi

8: फ्रांस

फ्रांस के पास एक एयर क्राफ्ट कैरियर, 9 सबमरीन, 14 ऑफशोर पेट्रोल वेसल्स और तीन एंफिबियस असॉल्ट वेसल्स हैं। इसके पास माइंस बिछाने वाले 17 जहाज हैं।

Image credits: X-@MarineNationale
Hindi

9: यूके

यूके के पास दो एयर क्राफ्ट कैरियर, 10 सबमरीन, 6 डिस्ट्रॉयर, 12 फ्रिगेट्स, 11 माइंस बिछाने वाले जहाज, 6 ऑफशोर पेट्रोल वेसल्स और 2 एंफीबियस असॉल्ट वेसल्स हैं।

Image credits: X-Royal Navy
Hindi

10. तुर्की

तुर्की के पास 1 हेलिकॉप्टर कैरियर, 12 पनडुब्बियां, 16 फ्रिगेट, 10 कोरवेट, 11 माइन/काउंटरमाइन युद्धपोत, 35 ऑफशोर पेट्रोल वेसल्स और 5 एंफिबियस अटैक जहाज हैं।

Image credits: X-Naval Analyses

डाइबिटीज में अव्वल है हमारा पड़ोसी, टॉप-10 में 8 मुस्लिम देशों के नाम

ट्रंप का फास्ट-फूड प्रेम: बिग मैक से लेकर डाइट कोक तक

चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी, बांग्लादेश में गिरफ्तार हिंदू नेता कौन?

इधर इजराइल ने कसा हिजबुल्ला का पेंच, उधर गिड़गिड़ाने लगा Hamas