Hindi

ट्रंप का फास्ट फूड प्रेम, हैरान कर देगी दीवानगी

अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप का फास्ट-फूड प्रेम काफी चर्चाओं में है। डोनाल्ड ट्रंप का खानपान पारंपरिक आहार से बिल्कुल अलग है।

Hindi

गैर-चेन रेस्त्रां से बनाते हैं दूरी

डोनाल्ड ट्रंप फास्ट फूड प्रेमी तो हैं लेकिन वह चेन रेस्टोरेंट्स से ही फूड आर्डर करते हैं। गैर-चेन रेस्त्रा पर वह गंदगी की वजह से भरोसा नहीं करते।

Image credits: Our own
Hindi

ओरियो और वियना फिंगर्स है फेवरेट

ट्रंप का फेवरेट स्नैक्स ओरियो और वियना फिंगर्स कुकीज़ हैं। गुड फील करते वक्त वह गाढ़ा माल्टेड मिल्कशेक सर्व कराते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

रात में मिल्क शेक और दो बिग मैक डिनर में शामिल

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप, पारंपरिक खाना के बजाय पिज्जा, कुक्ड स्टेक, केएफसी और मैकडॉनल्ड्स खाते हैं। वे कभी रात के खाने में मिल्कशेक और दो बिग मैक खाते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

एक दिन में 12 डाइट कोक पी जाते

ट्रंप, डोरिटोस खाने के अलावा प्रतिदिन 12 डाइट कोक भी पीते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अंडा के भी दीवाने

डोनाल्ड ट्रंप, कभी-कभी बेकन और अंडे का क्लासिक विकल्प भी चुनते हैं। लंच में वह मीटलोफ सैंडविच पसंद करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

चॉकलेट शेक भी रहता है खानपान में शामिल

करीबी बताते हैं कि 14 से 16 घंटे उपवास की उनकी आदत है। वे रात में फास्ट-फूड स्प्रेड लेते हैं। मैकडॉनल्ड्स के स्टेपल जैसे बिग मैक, फ़िलेट-ओ-फ़िश सैंडविच और एक चॉकलेट शेक लेते हैं।

Image credits: Our own

चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी, बांग्लादेश में गिरफ्तार हिंदू नेता कौन?

इधर इजराइल ने कसा हिजबुल्ला का पेंच, उधर गिड़गिड़ाने लगा Hamas

कौन हैं पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार कंवल आफताब, लीक हुआ वीडियो

पाकिस्तान में उबाल: इमरान समर्थक vs सेना, हालात तनावपूर्ण