सूर्यग्रहण पर कंफ्यूज हो जाते हैं चिड़िया, पेड़, जानवर? जानें 10 Facts
Hindi

सूर्यग्रहण पर कंफ्यूज हो जाते हैं चिड़िया, पेड़, जानवर? जानें 10 Facts

1. हर सूर्यग्रहण यूनिक होता है
Hindi

1. हर सूर्यग्रहण यूनिक होता है

कोई भी दो सूर्यग्रहण बिल्कुल एक जैसे नहीं होते हैं। उनकी अवधि, आकार और छाया का प्रभाव हर बार अलग ही होता है।

Image credits: ChatGPT
2. पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य का परफेक्ट संयोग
Hindi

2. पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य का परफेक्ट संयोग

सूर्यग्रहण तभी होता है जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच आकर उसे पूरी तरह या आंशिक रूप से ढक लेता है।

Image credits: ChatGPT
3.  हीरे की अंगूठी जैसा नजारा
Hindi

3. हीरे की अंगूठी जैसा नजारा

जब सूर्यग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य को लगभग पूरी तरह ढक लेता है, तब किनारों पर एक चमकदार रिंग बनती है, जिसे 'डायमंड रिंग इफेक्ट' कहते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

4. सिर्फ पृथ्वी पर ही सूर्यग्रहण

सौरमंडल में पृथ्वी एकमात्र ऐसी ग्रह है, जहां परफेक्ट सूर्यग्रहण होता है, क्योंकि चंद्रमा-सूर्य का आकार आसमान में लगभग समान दिखता है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. चिड़िया और जानवर हो जाते हैं कंफ्यूज

सूर्यग्रहण के दौरान अचानक अंधेरा हो जाता है, जिससे पक्षी, जानवर रात समझकर सोने की तैयारी करने लगते हैं। अंधेरा होने से कुछ पेड़ भी कंफ्यूज हो जाते हैं और अपने पत्ते बंद कर लेते हैं

Image credits: Freepik
Hindi

6. सूर्यग्रहण सिर्फ अमावस्या को होता है

सूर्यग्रहण हमेशा अमावस्या (New Moon) के दिन ही पड़ता है। यह काफी रोचक फैक्ट है, जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

7. कई जगह सूर्यग्रहण को अशुभ माना जाता है

प्राचीन काल की कई सभ्यताओं में सूर्य ग्रहण को बुरा शगुन समझा जाता था। कुछ मान्यताओं में कहा जाता था कि कोई दानव या राक्षस सूर्य को निगल रहा है। आज भी कुछ जगहों पर ऐसी मान्यताएं हैं

Image credits: Freepik
Hindi

8. ग्रहण के दौरान गिर जाता है सूर्य का तापमान

पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे ठंडक का एहसास होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

9. पृथ्वी की ग्रेविटी में बदलाव

वैज्ञानिकों के अनुसार, सूर्यग्रहण के दौरान पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण में हल्का बदलाव महसूस किया जा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

10. घट जाता है हवा का प्रभाव

सूर्यग्रहण के दौरान सौर हवा का प्रभाव घट जाता है, जिससे पृथ्वी के मैग्नेटोस्फेयर में थोड़ा बदलाव आ जाता है।

Image credits: Freepik

बिना अंडरवियर बाहर निकलना खतरों से खाली नहीं! बैंकॉक के 10 दिलचस्प Facts

म्यांमार-बैंकाक भूकंप की 10 सबसे डरावनी तस्वीरें, कांप उठेगा कलेजा

फटी धरती, शहर तबाह! इतिहास के 10 सबसे विनाशकारी भूकंप

कितना तेज भूकंप गिरा सकता है घर? जवाब जानकर चौंक जाएंगे