Hindi

कितना तेज भूकंप गिरा सकता है घर? जवाब जानकर चौंक जाएंगे

Hindi

भूकंप कहां आया है

म्यांमार में शुक्रवार, 28 मार्च को 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किमी गहराई में था। इसका केंद्र मंडाले शहर के पास था।

Image credits: Pexels
Hindi

थाईलैंड की राजधानी में भी भूकंप के झटके

भूकंप के झटके थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी महसूस किए गए। लोग घबराकर घरों और बिल्डिंगों से बाहर निकल आए। इस भूकंप से म्यांमार में कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं है।

Image credits: Freepik
Hindi

भूकंप क्या होता है

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है जो कुछ ही सेकंड में भारी तबाही मचा सकता है। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

कितनी तीव्रता वाले भूकंप से कोई नुकसान नहीं

रिक्टर स्केल 3.0 से कम तीव्रता का भूकंप महसूस भी नहीं होता या या हल्का कंपन, 3.0-4.9 तीव्रता के भूकंप से हल्का झटका और कोई नुकसान नहीं होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कितना तेज भूकंप नुकसान पहुंचा सकता है

रिक्टर स्केल पर 5.0-5.9 तीव्रता के भूकंप से कमजोर इमारतों में हल्का नुकसान पहुंच सकता है।6.0-6.9 तीव्रता के भूकंप से इमारतों की दीवारों में दरारें, कमजोर कंस्ट्रक्शन को भारी नुकसान

Image credits: Freepik
Hindi

कितना तेज भूकंप गिरा सकता है घर

रिक्टर स्केल पर 7.0-7.9 तीव्रता का भूकंप घरों और मजबूत बिल्डिंग्स को भी गिरा सकता है। इससे बड़े स्तर पर नुकसान होता है। 8.0 से ज्यादा का भूकंप बड़े पैमाने पर तबाही ला सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या तेज भूकंप आने पर घर बच सकता है

घरों को गिराने में भूकंप के अलावा और कई फैक्टर जरूरी होते हैं, जैसे बिल्डिंग की क्वालिटी, मजबूत नींव और भूकंपरोधी डिजाइन, भूकंप का केंद्र (एपिसेंटर), जमीन का प्रकार, भूकंप की गहराई

Image credits: Freepik
Hindi

भूकंपरोधी घर क्या होते हैं

अगर आपका घर भूकंपरोधी तकनीक से बनाया गया है तो यह 7.0 तक के झटके सह सकता है। लेकिन अगर घर पुराना या कमजोर बना है तो 5.0 से 6.0 तक का भूकंप भी नुकसान पहुंचा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

भूकंप से बचने के लिए क्या करें?

घर में मजबूत फाउंडेशन बनवाएं, भूकंपरोधी निर्माण सामग्री यूज करें, इमरजेंसी प्लान बनाएं, भारी फर्नीचर को दीवार से कसकर लगाएं, भूकंप आने पर 'ड्रॉप, कवर और होल्ड' नियम को फॉलो करें।

Image credits: Getty

Hamas से युद्ध के बीच Israel को झटका! आ गई यहूदियों के लिए बुरी खबर

27 देश, 45 Cr जान खतरे में! कई देशों में क्यों आया राशन स्टोर का Alert

अब तो रहम करो..जंग से तंग फिलिस्तीनियों ने Hamas को सिखाया तगड़ा सबक

..तो क्या अपनों से दगा कर रहा पाकिस्तान! खुद इजराइल ने खोल दी पोल