लंबे समय से युद्ध में घिरे गाजा की जनता अब इससे तंग आ चुकी है। गाजा के लोगों ने अब हमास के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है।
मंगलवार को गाजा में अलग-अलग जगहों पर लोगों ने हमास के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किए।
फिलिस्तीनियों ने हमास को एक आतंकी संगठन करार देते हुए सत्ता छोड़ने की मांग की। लोगों ने गाजा में नारे लगाए- हमास बाहर जाओ, हमास आतंकी है।
Gaza में लोग अब कह रहे हैं- जंग खत्म करो, हमास को उखाड़ फेंको। फिलिस्तीन में बच्चे जीना चाहते हैं, उन्हें बख्श दो।
गाजा में हमास के खिलाफ हो रहे इस विरोध को दबाने के लिए उसके लड़ाकों ने लोगों से मारपीट की, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
बता दें कि Gaza में अब तक 1.75 लाख इमारतें नेस्तनाबूत हो चुकी हैं। यानी वहां की 72% बिल्डिंग्स जिनमें घर, स्कूल, अस्पताल, दफ्तर पूरी तरह मलबा बन चुके हैं।
Gaza में पिछले 17 महीनों के दौरान 48000 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1.10 लाख जख्मी हैं।
Gaza की 20 लाख की आबादी खाने-पीने के साथ ही कई मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
इजराइल-हमास के बीच दिसंबर में सीजफायर हुआ था, जो जनवरी में खत्म हो गया। इसके बाद इजराइल ने दोबारा गाजा पर हमले शुरू कर दिए हैं। ताजा हमलों में 673 लोगों की मौत हो चुकी है।