अब तो रहम करो..जंग से तंग फिलिस्तीनियों ने Hamas को सिखाया तगड़ा सबक
World news Mar 26 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:X/Getty
Hindi
युद्ध से परेशान हुई गाजा की जनता
लंबे समय से युद्ध में घिरे गाजा की जनता अब इससे तंग आ चुकी है। गाजा के लोगों ने अब हमास के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा में हमास के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
मंगलवार को गाजा में अलग-अलग जगहों पर लोगों ने हमास के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किए।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा में लगे 'हमास बाहर जाओ' के नारे
फिलिस्तीनियों ने हमास को एक आतंकी संगठन करार देते हुए सत्ता छोड़ने की मांग की। लोगों ने गाजा में नारे लगाए- हमास बाहर जाओ, हमास आतंकी है।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा के लोग बोले- फिलिस्तीन में बच्चे जीना चाहते हैं
Gaza में लोग अब कह रहे हैं- जंग खत्म करो, हमास को उखाड़ फेंको। फिलिस्तीन में बच्चे जीना चाहते हैं, उन्हें बख्श दो।
Image credits: Getty
Hindi
विरोध को दबाने हमास के लड़ाकों ने की लोगों से मारपीट
गाजा में हमास के खिलाफ हो रहे इस विरोध को दबाने के लिए उसके लड़ाकों ने लोगों से मारपीट की, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
Gaza में अब तक 1.75 लाख इमारतें नेस्तनाबूत
बता दें कि Gaza में अब तक 1.75 लाख इमारतें नेस्तनाबूत हो चुकी हैं। यानी वहां की 72% बिल्डिंग्स जिनमें घर, स्कूल, अस्पताल, दफ्तर पूरी तरह मलबा बन चुके हैं।
Image credits: Getty
Hindi
17 महीनों में 48000 लोग मारे जा चुके
Gaza में पिछले 17 महीनों के दौरान 48000 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1.10 लाख जख्मी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मूलभूत सुविधाओं को तरस jरहे गाजा के 20 लाख लोग
Gaza की 20 लाख की आबादी खाने-पीने के साथ ही कई मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने Gaza पर फिर शुरू किया हमला
इजराइल-हमास के बीच दिसंबर में सीजफायर हुआ था, जो जनवरी में खत्म हो गया। इसके बाद इजराइल ने दोबारा गाजा पर हमले शुरू कर दिए हैं। ताजा हमलों में 673 लोगों की मौत हो चुकी है।