खुद को मुस्लिम देशों का करीबी बताने वाला पाकिस्तान अब अपने ही घर में घिरता नजर आ रहा है। दरअसल, पाकिस्तान का एक डेलीगेशन हाल ही में इजराइल गया था।
पाकिस्तानी डेलिगेशन में पत्रकार और दूसरे क्षेत्रों के एक्सपर्ट समेत कुल 10 लोग थे। पाक सरकार अब इसकी जानकारी न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ती दिख रही है।
पाकिस्तानी डेलिगेशन का इजराइल जाना और वहां की मीडिया से बातचीत करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पाक सरकार अपने ही घर में घिरती दिख रही है।
बता दें कि पाकिस्तान और इजराइल के बीच रिश्ते बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं। पाकिस्तान ने इजरायल को अब तक एक देश के तौर पर मान्यता नहीं दी है।
ऐसे में अब पाकिस्तान सरकार को अपनों का ही गुस्सा झेलना पड़ रहा है। पाकिस्तान के कई एक्सपर्ट्स ने सरकार को इस बारे में पूरी जानकारी देने के लिए कहा है।
कहा तो ये भी जा रहा है कि पाकिस्तान और इजराइल में पर्दे के पीछे लंबे समय से बातचीत चल रही है। लेकिन हाल ही में तेल अवीव पहुंचे डेलिगेशन ने सबकुछ साफ कर दिया है।
यरुशलम पोस्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की खोजी पत्रकार सबीन आगा और डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर भी इजरायल आए थे। उन्होंने कहा- पाकिस्तान में इजरायल को लेकर सिर्फ जंग की बातें होती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी डेलिगेशन का ये दौरा शरका नाम के NGO ने आयोजित किया था। इसका मकसद मिडिल-ईस्ट में को-एग्जिस्टेंस को बढ़ावा देना है।