Hamas से युद्ध के बीच Israel को झटका! आ गई यहूदियों के लिए बुरी खबर
Hindi

Hamas से युद्ध के बीच Israel को झटका! आ गई यहूदियों के लिए बुरी खबर

17 महीनों से युद्ध लड़ इजराइल की हालत हुई खस्ता
Hindi

17 महीनों से युद्ध लड़ इजराइल की हालत हुई खस्ता

हमास के साथ पिछले 17 महीनों से लड़ते-लड़ते इजराइल की हालत भी खस्ता हो चुकी है। उसे गोला-बारूद और दूसरे हथियारों में काफी पैसा खर्च करना पड़ा है।

Image credits: Getty
मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में इजराइल पर किया खुलासा
Hindi

मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में इजराइल पर किया खुलासा

इस बात का खुलासा Moody's ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है। मूडीज ने कहा है कि लंबे समय से युद्ध लड़ते-लड़े इजराइल की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो चुकी है।

Image credits: Getty
इजराइल में सुरक्षा और आर्थिक विकास को लेकर अनिश्चितता बढ़ी
Hindi

इजराइल में सुरक्षा और आर्थिक विकास को लेकर अनिश्चितता बढ़ी

मूडीज की रिपोर्ट में बताया गया है कि जंग के चलते इजरायल की सुरक्षा और आर्थिक विकास को लेकर अनिश्चितता पहले से बहुत ज्यादा बढ़ गई है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

इजराइल के हाईटेक सेक्टर को बड़ा खतरा

मूडीज ने कहा- जंग के चलते देश के हाईटेक सेक्टर को बड़ा खतरा है क्योंकि ये इजरायल की इकोनॉमी का अहम हिस्सा है और इससे सरकार को बड़ा टैक्स रेवेन्यू मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

2024 में भी घटी थी इजराइल की क्रेडिट रेटिंग

बता दें कि 2024 में मूडीज और फिच दोनों एजेंसियों ने इजरायल की क्रेडिट रेटिंग घटाते हुए चेतावनी दी थी कि भविष्य में ये और नीचे जा सकती है।

Image credits: X/Twitter
Hindi

जब मूडीज ने इजरायल की क्रेडिट रेटिंग A2 से BAA1 की

सितंबर 2024 में मूडीज ने इजरायल की क्रेडिट रेटिंग घटाकर A2 से BAA1 कर दी थी। इसकी वजह सरकारी संस्थाओं की कमजोर होती गुणवत्ता और जंग के दौरान बढ़ते खर्च को बताया गया था।

Image credits: Getty
Hindi

हालत नहीं सुधरे तो और गिरेगी इजराइल की रेटिंग

25 मार्च को जारी रिपोर्ट में मूडीज ने कहा कि इजरायल की रेटिंग अब भी खतरे में है। अगर उसके आर्थिक हालात नहीं सुधरे तो इसमें आगे और गिरावट देखने को मिल सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में गंभीर राजनीतिक और सिक्योरिटी रिस्क

मूडीज ने कहा- इजरायल को गंभीर राजनीतिक और सिक्योरिटी रिस्क का सामना करना पड़ रहा है। देश के पॉलिटिकल सिस्टम में भिन्नता है, जिससे चलते सरकारी नीतियां लागू करना मुश्किल हो रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने कहा- जानबूझकर खराब बताई जा रही रेटिंग

किसी भी देश की क्रेडिट रेटिंग घटने से सरकार, बिजनेस और आम लोगों के लिए लोन लेना महंगा हो जाता है। इजराइल के वित्त मंत्री ने कहा-जानबूझकर इजरायल की स्थिति को खराब बताया जा रहा है।

Image credits: Getty

27 देश, 45 Cr जान खतरे में! कई देशों में क्यों आया राशन स्टोर का Alert

अब तो रहम करो..जंग से तंग फिलिस्तीनियों ने Hamas को सिखाया तगड़ा सबक

..तो क्या अपनों से दगा कर रहा पाकिस्तान! खुद इजराइल ने खोल दी पोल

Bangladesh:देश छोड़ भाग रहे व्यापारी! फैक्ट्रियों में धड़ाधड़ लगे ताले