म्यांमार में शुक्रवार सुबह 11:50 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे पूरे देश में तबाही मच गई।
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कई गगनचुंबी इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं।
इमारत ढहने से धूल का गुबार उठा, जिसके बाद लोग अपने घरों से निकल जान बचाने यहां-वहां भागते दिखाई दिए।
भूकंप का केंद्र म्यांमार के मांडले शहर के पास जमीन के नीचे 10 KM गहराई में था।
भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि म्यांमार की इरावाडी नदी पर बना 51 साल पुराना पुल टूट गया।
रंगून, नेपीडॉ और बैंकॉक में कई बड़ी-बड़ी बिल्डिंग पलक झपकते जमींदोज हो गईं। इनमें सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है।
म्यांमार में एतिहासिक मांडले पैलेस के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, सागाइंग क्षेत्र के सागाइंग टाउनशिप में कई बिल्डिंग धराशायी हो गईं।
म्यांमार में नेपीडॉ, क्यौकसे, प्यिन ऊ ल्विन और श्वेबो में भूकंप के तेज झटकों के चलते बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स ढेर हो गईं।
थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक निर्माणाधीन इमारत देखते-देखते मलबे के ढेर में तब्दील हो गई।