World news

एजुकेटेड परिवार से है मुशाल

मुशाल मलिक मूल रूप से पाकिस्तानी हैं। मुशाल के पिता हुसैन इंटरनेशनल लेवल के अर्थशास्त्री रह चुके हैं। भाई हैदर, अमेरिका में प्रोफेसर हैं।

Image credits: Our own

लंदन में पढ़ी लिखी

मुशाल की हाईस्कूल की शिक्षा पाकिस्तान के सबसे अधिक प्रसिद्ध स्कूल इस्लामाबाद में स्थित बिकनहाउस से हुई है। उसने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है।

Image credits: Our own

मां से विरासत में राजनीति

मुशाल को अपनी मां से विरासत में राजनीति मिली है। वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग की महिला इकाई की महासचिव रहीं हैं।

Image credits: Our own

2009 में हुई यासीन से निकाह

मुशाल हुसैन और यासीन मलिक ने 2009 में निकाह किया था। मुशाल, यासीन से 20 साल छोटी हैं। वह पाकिस्तान की पीस एंड कल्चरल आर्गेनााइजेशन की चेयरपर्सन भी है।

Image credits: Our own

सेमीन्यूड पेंटिंग्स चर्चा में

मुशाल को पेंटिंग्स का बड़ा शौक है। बेहद छोटी उम्र में ही वह पेंटिंग्स शुरू कर दी थीं। उनकी सेमी-न्यूड पेंटिंग्स काफी चर्चा में रहतीं। वह कश्मीर को लेकर भी पेंटिंग बनाती रहती।

Image credits: Our own

पति टेरर फंडिंग का आरोपी

जेकेएलएफ नेता यासीन मलिक भारत में टेरर फंडिंग का आरोपी है। वह रुबिया सईद अपहरण कांड का भी आरोपी है। वर्तमान में वह तिहाड़ जेल में है।

Image credits: Our own