Hindi

इजराइल के पेजर ऑपरेशन की तारीफ, किसे मिला नेतन्याहू से गोल्डन गिफ्ट

Hindi

नेतन्याहू ने ट्रंप को गिफ्ट किया गोल्डन पेजर

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को एक 'गोल्डन पेजर' गिफ्ट किया।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह के खिलाफ इजराइली ऑपरेशन का प्रतीक

ये गिफ्ट हिजबुल्लाह के खिलाफ इजराइल के ऑपरेशन की याद दिलाता है। इजराइल ने 17 सितंबर को हिजबुल्लाह के लड़ाकों पर पेजर अटैक किया था, जिसमें 40 मौतें और 3 हजार जख्मी हुए थे।

Image credits: Freepik
Hindi

लकड़ी के बॉक्स में फिट है गोल्डन पेजर

ट्रंप को मिला ये गोल्डन पेजर एक लकड़ी के बॉक्स में फिट है, जिसमें लिखा है- प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प। हमारे सबसे बड़े दोस्त और साथी। बेंजामिन नेतन्याहू।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रंप ने पेजर अटैक को बताया शानदार ऑपरेशन

नेतन्याहू से मिले इस खास गोल्डन पेजर के बाद ट्रंप ने इजराइल के उस पेजर अटैक की तारीफ करते हुए कहा- वो एक बेहतरीन ऑपरेशन था।

Image credits: freepik
Hindi

हिजबुल्लाह ने लड़ाकों को क्यों दिए थे पेजर

हिजबुल्लाह ने अपने लड़ाकों को पेजर इसलिए दिए थे, ताकि उसके संदेशों को कोई डिकोड न कर सके। लेकिन इजराइली खुफिया एजेंसी ने हैक कर इनमें एक के बाद एक विस्फोट किए।

Image credits: Twitter
Hindi

मुस्लिम देश दें फिलिस्तीनियों को शरण

बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि फिलिस्तीनी लोगों को गाजा से निकालकर मिस्र और जॉर्डन जैसे इस्लामिक देशों में शरण देनी चाहिए। ताकि गाजा को दोबारा से बसाया जा सके।

Image credits: Getty
Hindi

हम चाहते हैं गाजा डेवलप हो

ट्रंप ने कहा कि इजराइल गाजा पट्टी को अमेरिका के हवाले कर दे। हम वहां डेवलपमेंट करेंगे और उसे मिडिल ईस्ट का रिवेरा बना देंगे।

Image credits: Getty
Hindi

हमास समेत तमाम मुस्लिम देशों ने जताया विरोध

वहीं, ट्रंप के बयान का हमास समेत तमाम मुस्लिम देशों ने विरोध किया। हमास प्रवक्ता हजम कासिम ने कहा-अमेरिका गाजा पर कब्जा करना चाहता है, पर हम ये होने नहीं देंगे।

Image credits: Getty

इजराइल की मार से Gaza में इतना मलबा, हटाने में लगेंगे 252 महीने

10 देश, जहां सबसे ज्यादा पोर्नस्टार..जानें हर 10 लाख आबादी पर कितने

ये हैं दुनिया के 9 सबसे घातक बॉम्बर, एक वार में लाते हैं तबाही

बेहद महंगा है F-35, 1 की कीमत में खरीद सकते हैं 80 रोल्स रॉयस कारें