Hindi

कौन है अबु अल जुलानी, जिसने सीरिया पर किया कब्जा..अलकायदा में भी रहा

Hindi

सीरिया पर विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम का कब्जा

सीरिया में बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल कर विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम का कब्जा हो गया है। वहीं, बशर देश छोड़कर भाग चुके हैं।

Image credits: freepik
Hindi

अबु मोहम्मद अल जुलानी के पास है विद्रोही गुट की कमान

विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम (HTS) की कमान अबु मोहम्मद अल जुलानी के पास है। कौन है जुलानी और कैसे इसने इतना बड़ा गुट बनाया, जिसने सीरियाई राष्ट्रपति को भागने पर मजबूर किया।

Image credits: @OSINTWarfare
Hindi

42 साल का है अबु अल जुलानी

अल जुलानी का जन्म 1982 में सऊदी अरब में हुआ। उसके पिता पेट्रोलियम कंपनी में इंजीनियर थे। वो 7 साल तक सऊदी में रहा, लेकिन बाद में परिवार सीरिया शिफ्ट हो गया।

Image credits: X/Twitter
Hindi

21 साल की उम्र में ज्वॉइन किया अल-कायदा

2003 में 21 साल की उम्र में अल जुलानी ने अल-कायदा ज्वॉइन कर लिया। बाद में 2011 में उसने अपना अलग संगठन बनाया, जिसे जबहात-अल-नुसरा नाम दिया।

Image credits: X/Twitter
Hindi

जुलानी ने बनाया अपना संगठन

आगे चलकर अल जुलानी ने अपने इस ग्रुप का नाम हयात तहरीर अल-शाम कर दिया। बता दें जुलानी जब अलकायदा में था, तो उसने अबु बक्र अल-बगदादी के साथ भी काम किया।

Image credits: Getty
Hindi

2018 में अमेरिका ने HTS को आतंकी संगठन घोषित किया

2018 में अमेरिका ने अल-जुलानी के ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम को आतंकी संगठन घोषित किया। इसके साथ ही उस पर 10 मिलियन डॉलर (84 करोड़ रुपए) का इनाम भी रखा।

Image credits: Freepik
Hindi

अल-जुलानी ने सीरिया के इदलिब में मजबूत की पोजिशन

अल-जुलानी ने अपनी छवि सुधारने के लिए कहा- मैं बेगुनाहों को नहीं मारना चाहता। इसके बाद उसने सीरिया के इदलिब में अपनी पोजिशन मजबूत करनी शुरू की।

Image credits: Freepik
Hindi

दमिश्क पर कब्जे के बाद पॉलिटिकल लीडर बनना चाहता है जुलानी

अल-जुलानी का कहना है कि वो सीरिया में ऐसा माहौल चाहता है, जहां जनता अपना नेता खुद चुन सके। दमिश्क पर कब्जे के बाद अब जुलानी खुद को पॉलिटिकल लीडर के तौर पर पेश करना चाहता है।

Image credits: Freepik@kadikari

दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में एक है सीरिया, जानें इसकी 10 खास बातें

मिडिल ईस्ट का संकट गहराया: हामा पर विद्रोहियों का कब्ज़ा

सोशल मीडिया बैन: ऑस्ट्रेलिया समेत कौन से देश लगा रहे हैं रोक?

ये हैं दुनिया की 10 सबसे ताकतवर नौसेनाएं, यूके-फ्रांस से आगे भारत