सार

पश्चिम बंगाल विधानसभा के सबसे बड़े संग्राम की शुक्रवार से शुरुआत हो गई। नंदीग्राम से ममता बनर्जी के नामांकन भरने के बाद शुक्रवार को शुभेंदु अधिकारी ने भी उनके खिलाफ अपना पर्चा दाखिल कर दिया। जैसा ममता बनर्जी ने नामांकन भरने से पहले किया था, वे मंदिर गई थीं और फिर रैली निकालकर पर्चा भरने पहुंची थीं, ठीक वैसा ही शुभेंदु ने किया।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में सारे देश की नजर पश्चिम बंगाल पर अधिक टिकी हुई है। यहां पिछले 10 साल से काबिज ममता बनर्जी को इस बार उनकी ही पार्टी छोड़कर भाजपा में गए विद्रोहियों से कड़ी चुनौती मिल रही है। इसी सिलसिले के तहत पश्चिम बंगाल विधानसभा के सबसे बड़े संग्राम की शुक्रवार से शुरुआत हो गई। नंदीग्राम से ममता बनर्जी के नामांकन भरने के बाद शुक्रवार को शुभेंदु अधिकारी ने भी उनके खिलाफ यहां से पर्चा दाखिल करके सियासी संग्राम का आगाज कर किया। जैसा ममता बनर्जी ने नामांकन भरने से पहले किया था, वे मंदिर गई थीं और फिर रैली निकालकर पर्चा भरने पहुंची थीं, ठीक वैसा ही शुभेंदु ने किया। वे नामांकन से पहले मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की।

यह भी जानें

शुभेंदु ने कहा-मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेरे सामने खड़ी हैं। चिंता न करें, मैं उनको हराऊंगा। मेरे पोस्टर पर कालिख पोती गई, मेरे झंडों को फेंका गया, मैं पूछता हूं कि तोहा सिद्दीकी कौन है? टीएमसी का अब्बा सिद्दीकी कौन है? मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा। जमीन वही है, झंडा नया है और निशान कमल है।

शुभेंदु ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जनता इस बार भाजपा का साथ देगी और बंगाल में असली परिवर्तन के लिए भाजपा को ही लाएगी। प्रतियोगिता का कोई सवाल ही नहीं है, भाजपा ने 2019 में विधानसभा की 18 सीटें जीतीं। इस बार भारी अंतर से मजबूत सरकार बनाएंगे।

बता दें कि 2016 के विधानसभा चुनाव में शुभेंदु नंदीग्राम से जीते थे। तब वे तृणमूल में थे, अब भाजपा में हैं।

नामांकन भरने से पहले शुभेंदु नंदीग्राम के सिंहबाहिनी मंदिर पहुंचे। यहां से पूजा-अर्चना के बाद सोना छुड़ा के जानकीनाथ मंदिर भी गए। यहां उन्होंने हवन किया।

 

 

  • जानकी मंदिर के रास्ते में शहीद वेदी की प्रतिमा आती है। शुभेंदु वहां रुके और प्रतिमा को फूल माला पहनाई। इसका निर्माण 2007 में नंदीग्राम आंदोलन में हुई लोगों की मौत की याद में कराया गया था। शुभेंदु ने कहा कि यह शहीद वेदी उन्होंने बनवाई है।
  • नॉमिनेशन से पहले शुभेंदु रास्ते में स्थानीय लोगों से मिले। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम से उनका पुराना रिश्ता है। ममता बनर्जी सिर्फ चुनाव के दौरान ही नंदीग्राम को याद करती हैं।
  • शुभेंदु के नामांकन भरने के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और स्मृति ईरानी मौजूद रहीं। इससे पहले शुभेंदु ने नंदीग्राम के सिंह वाहिनी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद हल्दिया के खुदीराम मोड़ से रोड शो के जरिये हल्दिया एसडीओ के दफ्तर पहुंचे। बता दें कि शुभेंदु ने ममता को चैलेंज किया है  कि वे उन्हें 50000 वोटों से हराएंगे।
  • इस मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आने वाली 1 तारीख को बंगाल में कट मनी के खिलाफ निर्णय होगा। नंदीग्राम में दीदी ने कहा कि मैं यहां की लाठी खाई हूं। दीदी मैं 2006-2007 में भी नंदीग्राम आया था। आप किसके कंधे पर बैठी थीं? लाठी पहले कौन खाया? पहले लाठी खाने वाला शुवेंदु अधिकारी था।

शिवरात्रि पर भी मंदिर गए थे शुभेंदु
बुधवार को नंदीग्राम से नामांकन भरने के बाद ममता बनर्जी के पैर में चोट लग गई। इसे लेकर राजनीति चरम पर है। इधर, नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी लगातार ममता को घेरने में लगे हैं। पश्चिम बंगाल में होने जा रहा विधानसभा चुनाव इस बार बेहद आक्रामण शैली में लड़ा जा रहा है। इसमें एक दिलचस्प मुकाबला नंदीग्राम में हैं, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने शुभेंदु अधिकारी खड़े हैं। कभी ममता सरकार में नंबर-1 पोजिशन पर रहे शुभेंदु अधिकारी महाशिवरात्रि पर नंदीग्राम स्थित शिवमंदिर पहुंचे। यह वही मंदिर है, जहां बुधवार को नामांकन भरने से पहले ममता बनर्जी गई थीं। त्रिलोकेश्वर मंदिर पूर्व मिदनापुर में सोनाचुरा में है। शुभेंदु अधिकारी लंबे समय से ममता बनर्जी से नाराज थे। इसके बाद वे न सिर्फ भाजपा में शामिल हुए, बल्कि ममता को चुनौती दी थी। नतीजा ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला किया।

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।