सार

फ्रांस की सेक्स वर्कर्स ने ऑफर दिया है कि अगर फुटबॉल विश्वकप फाइनल में फ्रांस ने अर्जेंटीना को हरा दिया तो वे मुफ्त सेक्स सर्विस देंगी। फ्रांस 14 दिसंबर को मोरक्को को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा था।

पेरिस। कतर में खेले जा रहे फुटबॉल विश्वकप (FIFA World Cup) का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रविवार को फाइनल में फ्रांस की भिड़ंत अर्जेंटीना से होने वाली है। फ्रांस और अर्जेंटीना में लोग इसके लिए खासे उत्साहित है। हर कोई अपनी फेवरेट टीम को जीतता देखना चाहता है। 

फ्रांस की यौनकर्मियों पर भी विश्व कप का खुमार चढ़ा हुआ है। यौनकर्मियों ने सर्वसम्मति से अनोखा ऑफर भी दिया है। उनका ऑफर है कि अगर फाइनल में फ्रांस को जीत मिलती है तो वे रविवार को मुफ्त सेक्स सर्विस देंगी। दरअसल, फ्रांस ने 14 दिसंबर को मोरक्को को 2-0 से हराकर मौजूदा चैम्पियन के रूप में विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है। यदि फ्रांस जीतता है तो लगातार दो बार विश्व कप जीतकर वह इतिहास रचेगा।

रात 8.30 बजे खेला जाएगा मैच
फाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे खेला जाएगा। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 42 मिलियन डॉलर और रनर अपर रहने वाली टीम को 30 मिलियन डॉलर की ईनाम राशि दी जाएगी। 2018 के फीफा वर्ल्डकप में भी फ्रांस की टीम फाइनल में पहुंची थी और खिताब पर कब्जा किया था। फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में फ्रांस की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। 

यह भी पढ़ें- फुटबॉल विश्व कप फाइनल में शांति का संदेश देना चाहते थे यूक्रेन के राष्ट्रपति, फीफा ने खारिज कर दिया अनुरोध

जर्मनी फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे अधिक 8 बार पहुंचा है। जर्मनी को चार बार फाइनल में जीत और चार बार हार मिली। जर्मनी ने 1954, 1974, 1990 और 2014 का फीफा वर्ल्ड कप जीता था। ब्राजील ने 7 बार विश्व कप का फाइनल खेला है। ब्राजील की टीम 1958, 1962, 1970, 1994, 2002 में विश्व चैंपियन बनी थी।

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup: क्रोएशिया के मिस्लाव ओर्सिक की शानदार स्ट्राइक से तीसरा स्थान पक्का, मोरक्को को 2-1 से हराया

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली अर्जेंटीना की टीम का यह 6ठां फाइनल है। इससे पहले वह 5 बार फाइनल खेल चुकी है और 1978 व 1986 में उसने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वहीं, फ्रांस के लिए यह चौथा फाइनल मैच है। इससे पहले 3 में से 2 बार उसने खिताब जीता है। फ्रांस की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है। उसने 2018 और 1998 का वर्ल्ड कप जीता था।