सार

रेप और यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे पोर्न फिल्मों के स्टार रॉन जेरेमी को लॉस एंजिल्स के एक जज ने मानसिक रूप से अक्षम बताया है। जज की मानें तो जेरेमी किसी भी तरह के केस का सामना करने के लिए मेंटली फिट नहीं है। सुपीरियर कोर्ट के जज रोनाल्ड एस. हैरिस ने यह बात सुनवाई के दौरान कही।

 

लॉस एंजिल्स. रेप और यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे पोर्न फिल्मों के स्टार रॉन जेरेमी को लॉस एंजिल्स के एक जज ने मानसिक रूप से अक्षम बताया है। जज की मानें तो जेरेमी किसी भी तरह के केस का सामना करने के लिए मेंटली फिट नहीं है। सुपीरियर कोर्ट के जज रोनाल्ड एस. हैरिस ने यह बात सुनवाई के दौरान कही।

इस बीमारी से जूझ रहे जेरेमी
उन्होंने अभियोजक और जेरेमी के बचाव में लगी रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा है कि जेरेमी लाइलाज न्यूरोकॉगनेटिव डिक्लाइन जैसी घातक मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बीमारी की ठीक होने की संभावना नहीं है। 

जेरेमी के वकील ने उन्हें निर्दोश बताया 
इधर, अभियोजक पक्ष ने जज से अनुरोध किया कि इन रिपोर्ट्स का समय- समय पर रिव्यू किया जाए। जेरेमी का कानूनी नाम रोनाल्ड हयात है। अब अगले महीने स्टेट हॉस्पिटल में रखने को लेकर सुनवाई होगी। बता दें, जेरेमी को आज से दो साल पहले 2020 में गिरफ्तार किया गया था। जेरेमी पर 12 रेप और 34 मामले यौन उत्पीड़न के हैं। हालांकि, जेरेमी के वकील ने उन्हें निर्दोष बताया है। 

पोर्न फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने नाम हैं
जेरेमी पोर्न फिल्म इंडस्ट्री के फेमस और जानेमाने एक्टर हैं। उनके फैन की तदाद भी अच्छी खासी है। उनके ऑटोग्राफ और सेल्फी के लिए लंबी-लंबी लाइन लगती थी।