सार
यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने नाटो के रवैये पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि नाटो को या तो अब कहना चाहिए कि वे हमें स्वीकार कर रहे हैं, या खुले तौर पर कहें कि वे हमें स्वीकार नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे रूस से डरते हैं।
कीव। राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन में युद्ध को रोकने के लिए रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ किसी भी प्रारूप में मीटिंग की आवश्यकता है। वह पुतिन से किसी तरह बातचीत को तैयार हैं। रूस के लगातार तेज हो रहे हमले के बीच ज़ेलेंस्की का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक तय नहीं हुआ है कि दोनों राष्ट्रप्रमुखों की मीटिंग कहां और कब होगी। वैसे, तुर्की, इजरायल समेत कई राष्ट्र युद्ध को रोकने के लिए मीटिंग की मेजबानी के लिए पहले ही इच्छा जता चुके हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान ज़ेलेंस्की ने कही ये बातें...
यू्क्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने क्षेत्रीय मीडिया से बातचीत में रूस से बातचीत किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इस बैठक के बिना यह पूरी तरह से समझना असंभव है कि वे युद्ध को रोकने के लिए क्या तैयार हैं? वह किसी भी प्रारूप में पुतिन के साथ मीटिंग को तैयार हैं क्योंकि उनकी प्राथमिकता यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करना है।
नाटो पर भी बिफरे...
यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने नाटो के रवैये पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि नाटो को या तो अब कहना चाहिए कि वे हमें स्वीकार कर रहे हैं, या खुले तौर पर कहें कि वे हमें स्वीकार नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे रूस से डरते हैं। यह सच है कि वे रूस से डरते हैं जिसका नतीजा यह है कि सीधे तौर पर साथ देने से घबरा रहे हैं।
कई शहरों में बर्बादी के निशां ही केवल दिख रहे
24 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इन हमलों बाद यूक्रेन की राजधानी कीव(Kyiv) के अलावा खार्किव, मारियुपोल और ओडेसा (Kharkiv, Mariupol and Odessa) सहित कई शहरों में बर्बादी के निशां ही केवल दिख रहे।
यह भी पढ़ें: