बिजनेस डेस्क। आधार कार्ड (Aadhaar Card) के बिना आजकल काम नहीं चल सकता। अब हर किसी के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है। आज के समय में यह सबसे महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट बन गया है। इसका इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर तो होता ही है, कई सरकारी-गैरसरकारी कामों के लिए इसकी मांग की जाती है। इसलिए इसकी सुरक्षा पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। खासकर, इस बात का खास ख्याल रखन की जरूरत है कि आधार कार्ड का दुरुपयोग नहीं हो और इसके डेटा का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सके। आधार कार्ड में कई तरह के डेटा होते हैं। इसलिए इसकी प्राइवेसी को बनाए रखना जरूरी है। सरकार भी आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए कई कदम उठा रही है। आधार कार्ड को सुरक्षित रखने का सबसे बेहतर तरीका है कि इसे लॉक करके रखा जाए। इससे कोई इससे जुड़ी जानकारी नहीं ले सकेगा।
(फाइल फोटो)