आमिर लियाकत: जीवन भर विवादों में रहे पाकिस्तानी सांसद की मौत भी विवादों में, कब्र से शव निकाल होगा पोस्टमार्टम
Jun 20 2022, 03:46 PM ISTPakistani TV Host Aamir Liaquat Hussain death controversy पाकिस्तान के सांसद आमिर लियाकत हुसैन का विवादों से नाता मौत के बाद भी नहीं छूट रहा है। करीब 11 दिन पहले हुई उनकी मौत के बाद एक फैन ने हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए कोर्ट से उनके शव का पोस्टमार्टम कराने का आदेश लेकर सामने आया है।