Navratri 2023 Day 6: रोग-शोक दूर करती हैं मां कात्यायनी, 27 मार्च को करें इनकी पूजा, जानें विधि, आरती और कथा
Mar 27 2023, 06:00 AM ISTChaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि के छठे दिन देवी कात्यायनी की पूजा की जाती है। इस बार ये तिथि 27 मार्च, सोमवार को है। महर्षि कात्यायन की पुत्री होने से देवी का ये नाम पड़ा। देवी के इस रूप की पूजा से रोग, शोक, संताप और डर आदि नष्ट हो जाते हैं।