रिपोर्ट में खुलासा, असेंबली इलेक्शन के बाद 9 रुपए तक बढ़ सकते हैं फ्यूल प्राइस
Feb 09 2022, 02:48 PM ISTडेलॉयट के पार्टनर देबाशीष मिश्रा ने ब्लूमबर्ग टीवी के हसलिंडा अमीन और रिशाद सलामत के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि राज्य चुनावों के कारण, फ्यूल की रिटेल प्राइस (Fuel Price in India) में इजाफा देखने को नहीं मिला है। उन्हें उम्मीद है कि कंपनियां फ्यूल प्राइस की कीमत (Fuel Price) में (11-12 सेंट्स) कीमतों में 8-9 रुपए की बढ़ोतरी करेंगी।