ऐसे आया था तारक मेहता का उल्टा चश्मा का आइडिया, क्या आप जानते हैं शो से जुड़ी ये चौंकाने वाली बातें
Jul 29 2022, 11:09 AM ISTएंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने 14 साल पूरे कर लिए है। इस मौके पर शो की स्टारकास्ट ने केक काटकर जमकर जश्न भी मनाया, जिसकी फोटोज डायरेक्टर मालव राजदा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- यह एक शानदार सफर रहा है। शो से जुड़े हर एक शख्स का दिल से शुक्रिया। अपने 15वें साल में प्रवेश करने वाले शो तारक मेहता.. का आइडिया कहां से आया इसके बारे में कम ही लोग जानते है। तो आपको बता दें कि गुजरात के लेखक और व्यंग्यकार तारक मेहता की बुक पर आधारित है। वे एक पत्रिका में दुनिया ने ऊंधा चश्मा नाम से एक कॉलम लिखते थे, जिसे बाद में बुक में क्नवर्ट किया गया। इसी बुक पर आधारित है शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा। इसके अलावा भी शो से जुड़े ऐसे कई चौंकाने वाले फैक्ट्स है, जिनके बारे में भी शायद कम ही लोग जानते हैं। नीचे पढ़ें तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...