हिमेश रेशमिया की जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द: 37 साल पहले हुआ था कुछ ऐसा, जिसे याद कर वो अब भी रो पड़ते हैं
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर और प्लेबैक सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) 49 साल के हो गए हैं। 23 जुलाई 1973 को जन्मे हिमेश की जिंदगी में सालों पहले एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसे याद कर वे अक्सर रो पड़ते हैं। जी हां, खुद हिमेश कई बार अपने इस हादसे के बारे में खुलकर बता चुके हैं। हम बात कर रहे हैं, 37 साल पहले घटी उस घटना की, जिसमें हिमेश ने अपने भाई को खो दिया था और उन्हें कभी न भरने वाला एक खालीपन मिला था। पढ़िए कैसे हुई थी हिमेश के भाई मौत...