Indian Railway News : ट्रेन टिकटों का कम होगा किराया ! बुक हो चुकी टिकटों पर नहीं होगा Refund
Nov 13 2021, 09:04 AM ISTRailway के इस फैसले से 1700 से अधिक ट्रेनें, नियमित ट्रेनों की तरह फिर से पटरी पर दौंड़ेंगी। special trains का किराया 30 फीसदी तक बढ़ाया गया था, जो वापस लिया जा सकता है। ट्रेनों में किराया, कम्बल, कंसेशन और पैंट्री की सुविधा बहाल नहीं होगी। ट्रेनों में COVID-19 से नियमों का पालन करना आवश्यक होगा।