Kissa UP Ka: जब लालू यादव ने राजा भैया से किया सवाल- क्यों जी ई मगरमछवा सही में पाले हैं?
Feb 27 2022, 03:13 PM ISTचंद्रशेखर के बुलावे पर जब राजा भैया दोबारा उनके पास पहुंचे तो लालू यादव ने कहा आकर बैठिए। पहले तो लालू यादव ने राजा भैया का हालचाल पूछा फिर सवाल किया कि क्यों जी ई मगरमछवा सही में पाले हैं? इस सवाल के बाद कमरे में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे। राजा भैया ने उस दौरान लालू प्रसाद यादव को आश्वस्त किया कि वह तालाब में मछली पालन करते हैं न कि मगरमच्छ पालन।