Mika singh Videos -

7 Stories
Asianet Image01:35

Rakhi Sawant भूलीं 15 साल पुरानी दुश्मनी, Mika Singh के गले मिले और पैर छूकर बोलीं- ये तो मेरे दोस्त हैं

May 28 2021, 05:57 PM IST

वीडियो डेस्क। राखी सावंत (Rakhi Sawant) और मीका सिंह (Mika Singh) का एक वीडियो का वीडियो वायरल है।  जिसमें दोनों 15 साल पुरानी कंट्रोवर्सी को भूलाती नजर आ रही है। राखी सावंत कॉफी शॉप पर जब फोटोग्राफरों से बात कर रही थीं, तभी मीका सिंह ने वहां पहुंचकर राखी सावंत को हग किया उन्होंने कहा कि अब हम अच्छे दोस्त हैं।  मीका सिंह ने यह भी कहा कि अगर बिग बॉस चला है तो सिर्फ राखी की वजह से। राखी सावंत मीका सिंह के मुंह से ऐसा सुनकर उनके पैर छूने लगी थीं। बता दें, साल 2006 में मीका सिंह की बर्थडे पार्टी में राखी सावंत भी पहुंची थीं। केक काटने के दौरान मीका ने अचानक राखी को लिपलॉक कर लिया था, जिसके बाद राखी शॉक हो गई थीं। ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था और चर्चा में बना हुआ था।

Top Stories