अमेज़न प्राइम का सबसे बड़ा हिट शो पंचायत का सीजन 3 रिलीज हो गया है। दर्शकों को काफी लंबे वक्त से इस वेब शो का इंतजार था । दरअसल दूसरे सीज़न के एक बहुत बड़ा गैप था। वहीं शो में लीड रोल निभाने वाली नीना गप्ता ने लेट होने की वजह बताई है।