Neetu Chandra Photos -

3 Stories

जब थ्री स्टार होटल के बाहर मॉडल संग इस हाल में मिली थीं 25 साल की नीतू चंद्रा, मच गया था बवाल

Jul 14 2022, 05:09 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'गरम मसाला' जैसी फिल्मों की हीरोइन नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने खुलासा किया है कि एक बिजनेस मैन ने उन्हें सैलरीड पत्नी बनने का ऑफर दिया था। उनके मुताबिक़, वह बिजनेसमैन इसके लिए उन्हें हर महीने 25 लाख रुपए देने को तैयार था। वैसे बता दें कि नीतू चंद्रा की लाइफ विवादों में भरी है और सबसे बड़ा विवाद 2009 में तब खड़ा हुआ था, जब उन्होंने एक अन्य एक्ट्रेस के साथ लेस्बियन फोटोशूट कराया था। उस वक्त नीतू 25 साल की थीं और बॉलीवुड में 'गरम मसाला', 'वन टू थ्री' और 'ओए लकी लकी ओए' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी थीं।देखिए नीतू चंद्रा का वह फोटोशूट, जो उन्होंने मुंबई के एक थ्री स्टार होटल के बाहर कराया था और जानिए कैसे हुआ था इस पर विवाद...

एक बड़े बिजनेसमैन ने एक्ट्रेस नीतू चंद्रा को दिया था ऑफर, कहा- सैलरीड पत्नी बन जाओ, हर मंथ दूंगा 25 लाख

Jul 13 2022, 09:25 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। वहीं इसी इंडस्ट्री में रहते हुए उनके साथ एक बेहद चौंकाने वाली घटना हो चुकी है। एक इंटरव्यु के दौरान उन्होंने एक अजीब तरह की घटना के बारे में बात की है, उन्होंने बताया कि एक बड़े व्यवसायी ने उन्हें 'अपनी वेतनभोगी पत्नी ( सैलरीड वाइफ) बनने के लिए' कहा था, इसके लिए वह उन्हें हर महीने 25 लाख रुपए देने के लिए तैयार थे। एक नए इंटरव्यू में नीतू ने कहा कि '13 नेशनल अवॉर्ड विनर्स' के साथ काम करने के बावजूद उनके पास न तो पैसा है और न ही काम, देखें कितनी ग्लैमरस हैं नीतू चंद्रा....