Love You Loktantra: दिल को छुएगी रवि किशन, ईशा कोप्पिकर की फिल्म, NSE में हुई बेल रिंगिंग सेरेमनी
Oct 19 2022, 08:03 PM IST'लव यू लोकतंत्र' डायरेक्टर अभय निहलानी और प्रशांत साहू की फिल्म है, जिसकी कहानी संजय चहल ने लिखी है। फिल्म में रवि किशन, ईशा कोप्पिकर, स्नेहा उल्लाल, अली असगर, कृष्णा अभिषेक, मनोज जोशी, अली असगर, सुधीर पांडे और सपना चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म को क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला है।