यूएन आया यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए सामने, बोले-मानव सभ्यता के लिए युद्ध खतरनाक, भारत या चीन कर सकते मध्यस्थता
Mar 15 2022, 05:59 AM ISTगुटेरेस ने कहा कि महिलाओं और बच्चों सहित अनगिनत निर्दोष लोग मारे गए हैं। रूसी बलों की चपेट में आने के बाद, सड़कें, हवाई अड्डे और स्कूल खंडहर में पड़े हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कम से कम 24 स्वास्थ्य सुविधाओं पर हमला हुआ है।