14 दिसंबर को राज कपूर (Raj Kapoor) के जन्मदिन के मौके पर रणबीर कपूर ने बायोग्राफी 'राज कपूर : द मास्टर एट वर्क' को लॉन्च किया। अपने दादा जी की बायोग्राफी लॉन्च के दौरान उन्होंने मीडिया से ढेर सारी बातें भी की।