Share Market Prediction: कच्चे तेल के दाम, रुपए की चाल और FII फ्लो, जानें इस हफ्ते शेयर बाजार में कौन से फैक्टर रहेंगे हावी
Sep 03 2023, 08:46 PM ISTShare Market Prediction: पिछले हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 555 अंकों की तेजी के साथ 65387 पर क्लोज हुआ। ऐसे में अब निवेशकों के मन में सवाल है कि इस हफ्ते बाजार की चाल कैसी रहेगी। आखिर वो कौन-से फैक्टर हैं, जो बाजार की दिशा तय करेंगे। आइए जानते हैं।