Srilanka Economic Crisis Photos -

7 Stories

नेता को दौड़ाकर पीटा, सरकार विरोधी और समर्थक एक-दूसरे को मार रहे, 10 फोटो में देखिए श्रीलंका कैसे खाक में मिला

नई दिल्ली। श्रीलंका में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षा के इस्तीफे, उनका घर जलाने, सांसद की मौत और कई सांसद, विधायक व पूर्व मंत्रियों की संपत्तियों को खाक में मिलाने के बाद अब तक करीब एक दर्जन आम नागरिकों की मौत भी हो चुकी है। कई करोड़ की संपत्ति खाक में मिल चुकी है, लेकिन हिंसा का दौर थम नहीं रहा। बसें और लग्जरी कार देखते ही जला दिए जा रहे हैं। सरकार विरोधी और समर्थक एक-दूसरे को खोज-खोजकर मार और काट रहे हैं। सरकार ने कफ्र्यू घोषित किया हुआ है। सुरक्षा कर्मियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है, लेकिन पब्लिक को तो इसकी जैसे परवाह ही नहीं है।

श्रीलंका में काम-धंधा चौपट! पेट्रोल 420 और डीजल मिल रहा 400 रुपए लीटर, देखिए बदहाली की 10 बोलती तस्वीरें

नई दिल्ली।श्रीलंका की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही। आर्थिक संकट से जूझ रहे इस देश में पेट्रोल की कीमत अब 420 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत बढ़कर 400 रुपए प्रति लीटर हो गई है। श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि अगले दो महीने घोर संकट है। विदेशी मुद्रा भंडार की कमी की वजह से अभी और परेशानियां आएंगी। वहीं, श्रीलंका के हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि लोगों के काम-धंधे ईंधन की कमी की वजह से ठप पड़ गए हैं। आइए देखते हैं पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस को लेकर वहां इन दिनों क्या चल रहा है।

More Trending News

Top Stories