Sushant singh rajput Videos -

38 Stories
Asianet Image02:00

Sushant Singh Rajput की बहन राखी पर हुई इमोशनल, कहा- "वो माथा नहीं जिसे चूम सकूं"

Aug 03 2020, 03:01 PM IST

 

आज पूरा देश रक्षा बंधन मन रहा है आज के दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं। वही एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन अपने भाई को आज काफी मिस कर रही है। इसी बीच अपने दुखों को व्यक्त करते हुए सुशांत की बहन रानी ने इस मौके पर एक इमोशनल लेटर लिखा है। ये लेटर सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है। रानी सिंह ने लिखा- गुलशन मेरा बच्चा आज मेरा दिन है। आज तुम्हारा दिन है। आज हमारा दिन है। आज राखी के दिन 35 साल के बाद ये पहला अवसर है जब पूजा की थाल सजी है लेकिन वो चेहरा नहीं है जिसकी आरती उतारकर उसके कलाई पर राखी बांधू। मेरे सामने वो मुंह नहीं जिसे मीठा कर सकूं। वो माथा नहीं जिसे चूम सकूं। वो भाई नहीं जिसे गले लगा सकूं।

Asianet Image01:57

Sushant Singh Rajput केस में निर्भया की वकील ने जताया शक, कहा नहीं मिला था कोई सुसाइड नोट

Jul 22 2020, 04:57 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन सुशांत के फैंस इस केस में मुंबई पुलिस की जांच से खुश नहीं हैं और लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग करने वालों में अब निर्भया की वकील सीमा समृद्धि भी शामिल होगई हैं। हाल ही में उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से इस केस को सीबीआई की सौंपने की मांग की थी। सीमा ने ट्विटर पर लिखा "सुशांत राजपूत ने क्या सच में सुसाइड किया या फिर कहीं ये हत्या तो नहीं ? किसी व्यक्ति का शव अगर,अंदर से बंद कमरे में फाँसी के फंदे से लटका मिले;तो ये आवश्यक नहीं कि उस व्यक्ति ने सुसाइड ही किया है!"

Asianet Image00:45

Sushant Singh Rajput के हमशक्ल सचिन तिवारी ने शेयर की अपनी फोटो; फैंस हुए शॉक

Jul 20 2020, 01:00 PM IST

बॉलिवुड ऐक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके हमशकल की फोटो वायरल हो रही हैं। सुशांत के हमशक्ल का नाम सचिन तिवारी हैं। सचिन उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रहते हैं। इंस्टाग्राम पर सचिन के 17 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर सचिन ने हाली ही में तस्‍वीर शेयर की। इस पर उन्‍होंने कैप्‍शन दिया, 'जिंदगी वही है जब आप दूसरी योजनाओं को बनाने में व्यस्त होते हैं।' जैसे ही सचिन ने अपनी तस्‍वीर शेयर की, सुशांत के फैंस के होश उड़ गए। लोगो ने सचिन की फोटो पे खूब कमैंट्स किए। एक यूजर ने पूछा, ''सुशांत की बायॉपिक में कब आओगे? 

Top Stories