कौन है गुजरात खेमें में दहशत फैलाने वाली ऑलराउंडर? साथी खिलाड़ी से की शादी, फिटनेस दमदार
Mar 12 2023, 12:40 PM ISTWho Is Marizanne Kappe. महिला प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज मेरिजेन केप ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया। मेरिजेन केप साउथ अफ्रीकी टीम की स्टार प्लेयर हैं और महिला टीम की कप्तान से ही शादी की है।