सार
भारत में पहली बार होने जा रहे महिला आईपीएल के लिए 13 फरवरी यानि सोमवार को ऑक्शन किया जाएगा। पहले 90 स्लॉट के लिए कुल 409 प्लेयर्स की लिस्ट जारी की गई थी लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी कर दी गई है।
Women IPL Auction 2023. अगले महीने 4 मार्च से भारत में महिला आईपीएल के पहले सीजन का धमाकेदार आयोजन होने जा रहा है। इस बार के लिए कुल 5 फ्रेंचाइजी टीमें शामिल की गई हैं जिनके लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को शेड्यूल है। 5 टीमों के 90 स्लॉट भरने के लिए पहले 409 प्लेयर्स की लिस्ट जारी की गई थी लेकिन अब इसमें 39 प्लेयर्स को और शामिल किया गया है। नए प्लेयर्स में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड जैसे देशों की महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं।
कुल 39 नई खिलाड़ी हुई शामिल
महिला आईपीएल 2023 के ऑक्शन लिस्ट में 39 प्लेयर्स को जोड़ा गया है। इनमें 23 खिलाड़ी भारत की हैं जबकि 8 खिलाड़ी थाईलैंड की हैं। वहीं कुल 16 विदेशी प्लेयर्स में इंग्लैंड की 4 खिलाड़ी, स्कॉटलैंड की 2 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया की 1 खिलाड़ी और नीदरलैंड की 1 खिलाड़ी को सूचीबद्ध किया गया है। कुल 5 फ्रेंचाइजी टीमें इन खिलाड़ियों के लिए बोली लगाने वाली हैं और हर टीम को 12 करोड़ रुपए का पर्स दिया गया है। पहले जहां नीलामी में शामिल होने वाली खिलाड़ियों की संख्या 409 थी, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 448 हो चुकी है।
ऐसे होगी महिला प्लेयर्स की नीलामी
महिला खिलाड़ियों की नीलामी मुंबई के जियो इंटरनेशनल कंन्वेंशन सेंटर में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी। जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने महिला आईपीएल ऑक्शन 2023 के लिए खास तैयारी की है। नीलामी के हर सेट के बाद कुछ समय का ब्रेक लिया जाएगा। हर घंटे के बाद 10 मिनट का ब्रेक इसलिए होगा ताकि फ्रेंचाइजी टीमें अपनी रणनीति बना सकें। ब्रेक के बाद नीलामी शुरू होने से पहले वार्निंग के लिए बेल बजाई जाएगी ताकि सभी फ्रेंचाइजी अगले सेट की नीलामी के लिए अलर्ट हो जाएं।
भारत की कुल 23 खिलाड़ी शामिल हुईं
नीलामी के लिए कुल 39 नई प्लेयर्स में से 23 भारत की खिलाड़ी हैं। इनमें नैन्सी पटेल, रीति तोमर, अनीशा अंसारी, नीना चौधरी, निकिता चौहान, मोनिका देवी, शिवानी सिंह, दृश्य चतुर्थ, आकांक्षा कोहली, मुक्ता मागरे, कशिश अग्रवाल, सारा महाजन, देबस्मिता दत्ता, निकिता सिंह, सुमित्रा जाट, प्रियंका बाला, शीतल राणा, अपूर्वा भारद्वाज, लाल रिन फेली, आशा शोभना, शिवानी जांगिड़, भारती रावल, मयूरी सिंह, रीति तोमर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें