आतंकी यासिन मलिक की रिहाई के लिए पत्नी मुशाल ने किए कई जतन, मगर खुद उसके देश पाकिस्तान ने उसकी एक नहीं सुनी
नई दिल्ली।जम्मू-कश्मीर में आतंक और दहशत को बढ़ावा देने वाला आतंकी यासिन मलिक कश्मीर की आजादी की वकालत करता रहा है। वहीं, उसकी सजा को लेकर पाकिस्तान में हंगामा बरपा हुआ है। यासिन की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक वहां विरोध-प्रदर्शन कर रही है। कुछ मुठ्ठी भर लोग ही उसके धरना-प्रदर्शन समारोह में शामिल हुए, जबकि पाकिस्तान हुक्मरान का दोहरा रवैया इस मौके पर उजागर हुआ है। कश्मीर में आतंक के लिए जिस यासिन को पाकिस्तानी सरकार ने हमेशा इस्मेमाल किया, उसकी रिहाई के लिए जब पत्नी भीख मां रही, धरना-प्रदर्शन कर रही, तब कोई सरकारी नुमाइंदा उसमें शामिल नहीं हुआ।