अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड का सातवें दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कमाई के मामले में दोनों ही फिल्मों की हालत खराब है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि इनका 100 करोड़ क्लब में पहुंचना मुश्किल है।
अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड की बॉक्स ऑफिस कंडीशन बेहद खराब है। दोनों ही फिल्मों का 6 दिन का कलेक्शन सामने आया है और जो आंकड़े सामने आए है वो बहुत अच्छे नहीं है।
अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कमाई में अब गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि इससे फिल्म को नुकसान हो सकता है।
अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड, जो दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों पर रिलीज हुई, उसका पहले दिन का कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का कमाई पर अक्षय कुमार की राम सेतु की वजह से असर पड़ा है।
दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु के पहले दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। बता दें कि राम सेतु अक्षय की इस साल रिलीज हुई फिल्मों में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हैं।
केप ऑफ़ गॉड फिल्म्स, अबुनदनिता एंटरटेनमेंट, प्राइम वीडियो और लीका प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरूचा, सत्यदेव कंचाराना, नसर और प्रवेश राणा की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस साल लगातार फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय कुमार को अपनी फिल्म राम सेतु काफी उम्मीदें है। उनकी फिल्म दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। बता दें कि इस साल उन्होंने हर जोनर की फिल्म में काम किया फिर भी एक भी हिट नहीं दे पाए।
अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु को 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को रिलीज से पहले दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। एक याचिका पर सुनवाई करते हुए 23 वेबसाइट्स के खिलाफ एक्शन लिया है।
अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। ऐसे में जब उन्हें पता चला कि एक मीडिया रिपोर्ट में उन्हें 260 करोड़ रुपए के प्राइवेट जेट का मालिक बताया जा रहा है तो तुरंत ही उन्होंने रिप्लाई दिया। हालांकि, इसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
'राम सेतु' इस साल रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की पांचवी फिल्म है। इससे पहले उनकी चार फ़िल्में 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन' और 'कठपुतली' रिलीज हो चुकी हैं, जिनमें से शुरुआत की तीन फ़िल्में फ्लॉप रहीं।