कंपनी के मुताबिक, इस हेलमेट का मॉडल कावरो एससीएच 111 टी है। इसे 'वीर हेलमेट' नाम दिया गया है। यह हेलमेट गोलियों और लेवल IIIA तक के टुकड़ों से सिर को बचाने में सक्षम है। इसमें मॉड्यूलर एक्सेसरी कनेक्टर सिस्टम (MACS) भी है। कपंनी ने बताया कि 'वीर हेलमेट' का डिजाइन ऐसा बनाया गया है कि सिख सैनिक आराम से अपनी पगड़ी के नीचे के कपड़े (पटके) के ऊपर पहन सकते हैं। हेलमेट का डिजाइन बोल्ट-मुक्त है, जो सेकेंडरी फ्रेग्मेंटेशन से बचाने के लिए है।