सार
हिंदू धर्म में तुलसी की माला का विशेष महत्व है। राम और कृष्ण भक्ति शाखा के लोग इस विशेष रूप से धारण करते हैं। ऐसी मान्यता है कि तुलसी की माला पहनने से ही आत्मा और मन की शुद्धि होती है।
उज्जैन. सनातन काल से ही इसे स्वास्थ्य वृद्धि के लिए खास माना गया है। कुछ शोधों से पता चला है कि तुलसी की माला का सिर्फ धार्मिक बल्कि वैज्ञानिक महत्व भी है। जानिए तुलसी की माला से जुड़े कुछ वैज्ञानिक तथ्य…
- तुलसी की माला धारण करने से जरूरी एक्यूप्रेशर पॉइंट्स पर दबाव पड़ता है, जिससे मानसिक तनाव से बाहर निकलने में मदद मिलती है और सेहत में सुधार होता है।
- तुलसी की माला पहनने से शरीर में विद्युतशक्ति का प्रवाह बढ़ता है तथा जीव-कोशों का विद्युतशक्ति धारण करने का सामर्थ्य बढ़ता है।
- गले में तुलसी माला पहनने से विद्युत तरंगे निकलती हैं जो रक्त संचार में रुकावट नहीं आने देतीं।
- तुलसी की लकड़ी से बनी माला में एक खास तरह का द्रव्य होता है, जिससे मानसिक तनाव दूर होता है। मन में उत्साह बढ़ता है।
- तुलसी की लकड़ियों से बनी माला शरीर से लगी रहती है तो ये कफ और वात दोष को दूर करने में मददगार होती है। इससे शारीरिक और मानसिक संतुलित बना रहता है।
- तुलसी के पौधे वायु प्रदूषण को भी कम करते हैं। इस पौधे की लकड़ी से ही माला बनाई जाती है। जो शारीरिक और मानिसक तौर से महत्वपूर्ण है।