सार

ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका कोई हल न हो। हर परेशानी का कोई न कोई निराकरण जरूर होता है। बस आपको अपना नजरिया बदलने की जरूरत है। कुछ समस्याएं ऐसी भी होती हैं जिनका समाधान बहुत समय में होता है, जबकि उस समस्या का हल दूसरा व्यक्ति बहुत ही जल्दी कर देता है।

उज्जैन. कुछ लोगों को समस्याएं सुलझाने में काफी वक्त लगता है, जबकि कुछ लोग ये काम बहुत आसानी से कर लेते हैं।  ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उसके सोचने का नजरिया थोड़ा अलग होता है। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है अगर समस्या बड़ी दिखे तो जरूर नहीं कि उसे हल होने में ज्यादा समय लगे। अतिरिक्त प्रयासों से वो समस्या जल्दी भी हल हो सकती है।

जब बच्चे को पिता ने दिया कठिन काम
संडे के दिन एक व्यक्ति अपने ऑफिस का काम घर बैठकर निपटा रहा था। उसका 10 साल का बच्चा बार-बार उसे खेलने के लिए कह रहा था, लेकिन काम में व्यस्त होने के कारण वो व्यक्ति बार-बार मना कर रहा था। बार-बार बच्चे द्वारा डिस्टर्ब करने से पिता परेशानी का अनुभव कर रहा था।
जब बच्चा नहीं माना तो पिता ने सोचा क्यों ना इसे कुछ ऐसा काम दे दूं, जिसमें इसे थोड़ा ज्यादा समय लग जाए। इतनी देर में मैं अपना काम भी खत्म कर लूंगा और बाद में बच्चे के साथ खेल भी लूंगा।
अबकी बार जब बच्चा आया, तो पिता ने एक पुरानी किताब उठा ली। उसके एक पेज पर वर्ल्ड मैप (World Map) बना हुआ था। उसने किताब का वह पेज फाड़ किया और फिर उस पेज को कई छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया। 
वे टुकड़े बच्चे को देते हुए बोला “इस पेज पर वर्ल्ड मैप बना हुआ था, मैंने इसे कुछ टुकड़ों में बांट दिया है, तुम्हें इन टुकड़ों को जोड़कर फिर से वर्ल्ड मैप तैयार करना है। इसे जाकर जोड़ो, जब वर्ल्ड मैप बन जाये, तब आकर मुझे दिखाना। इसके बाद हम खेलने जाएंगे”
बच्चा वो टुकड़े लेकर चला गया। इधर पिता ने चैन की सांस ली कि अब कई घंटों तक बच्चा उसके पास नहीं आयेगा और वह शांति से अपना काम कर पायेगा।
लेकिन 5 मिनट के भीतर ही बच्चा आ गया और बोला, “पापा, देखिये मैंने वर्ल्ड मैप बना लिया।”
पिता ने चेक किया, तो पाया कि मैप बिल्कुल सही जुड़ा था। उसने हैरत में पूछा “ये तुमने इतनी जल्दी कैसे कर लिया?”
बच्चे ने मासूमियत से जवाब दिया“ये तो बहुत ही आसान था पापा। आपने जिस पेज के टुकड़े मुझे दिए थे, उसके एक साइड पर वर्ल्ड मैप बना था और दूसरी साइड पर कार्टून। मैंने कार्टून को जोड़ दिया, वर्ल्ड मैप अपने आप तैयार हो गया।” पिता को बच्चे की समझदारी पर बहुत गर्व हुआ।

लाइफ मैनेजमेंट
अक्सर हम कोई बड़ी समस्या सामने आने पर एकदम घबरा जाते हैं और ये सोचने लगते हैं कि ये समस्या हल होने वाली नहीं है। जबकि उसका दूसरा पहलू भी हो सकता है। जहाँ से उसका हल बहुत आसानी से निकला जा सकता है। इसलिए जीवन में जब भी समस्या आये, तो हर पहलू देखकर उसका आंकलन करना चाहिए। कोई न कोई आसान हल ज़रूर मिल जायेगा।
 

ये खबरें भी पढ़ें...


Life Management: एक सज्जन डिप्रेशन में थे, काउंसलर ने उन्हें पुराने दोस्तों से मिलने को कहा…इसके बाद क्या हुआ?
 

Life Management: सेठ ने प्रश्न पूछा तो संत ने कहा “मैं तुम्हें जवाब देने नहीं आया”…सुनकर सेठ को आ गया गुस्सा

Life Management: किसान ने लड़के को काम पर रखा, लड़के ने कहा “जब तेज हवा चलेगी, तब मैं सोऊंगा”…क्या था इसका मतलब?

Life Management: भगवान ने किसान की इच्छा पूरी की, फसल भी अच्छी हुई, लेकिन बालियों में दाने नहीं थे, ऐसा क्यों

Life Management: कुम्हार का पत्थर व्यापारी ने खरीद लिया, कंजूस जौहरी ने उसे परखा, लेकिन खरीदा नहीं…जानिए क्यों