Amarnath Yatra 2022: 12 शताब्दी की इस पुस्तक में मिलता है अमरनाथ का जिक्र, किसने की थी इस गुफा की खोज?

आज (30 जून, गुरुवार) से हिंदुओं के पवित्र स्थलों में से एक अमरनाथ की यात्रा शुरू हो रही है। ये यात्रा 11 अगस्त तक चलेगी, इसके बाद इसका समापन हो जाएगा। अमरनाथ गुफा जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 17 हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई वाले अमरनाथ पर्वत पर स्थित है।

उज्जैन. अमरनाथ गुफा में हर साल प्राकृतिक रूप से शिवलिंग का निर्माण होता है, इसी के दर्शन के लिए लाखों भक्त वहां जाते हैं। बर्फ से शिवलिंग बनने की वजह से इन्हें 'बाबा बर्फानी' भी कहते हैं। साल में कुछ ही समय के लिए इस शिवलिंग के दर्शन किए जाते हैं क्योंकि शेष दिनों में यहां का मौसम प्रतिकूल रहता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इसी स्थान पर भगवान शिव ने देवी पार्वती को अमरता की कहानी सुनाई थी। इस गुफा की खोज सबसे पहले किसने की, इसे लेकर भी कई मत हैं। आगे जानिए अमरनाथ गुफा से जुड़ी खास बातें…

किसने की थी इस गुफा की खोज?
- बाबा अमरनाथ की गुफा की खोज किसने की थी और किसने पहली बार बाबा के दर्शन किए थे, इसे लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं। हालांकि 12वीं सदी में लिखी गई कल्हण की पुस्तक राजतरंगिणी में अमरनाथ का जिक्र मिलता है। माना जाता है कि 11वीं सदी में रानी सूर्यमती ने अमरनाथ मंदिर को त्रिशूल, बाणलिंग समेत कई अन्य पवित्र चीजें दान की थीं।
- इसके बाद इस गुफा के बारे में कोई वर्णन किसी ग्रंथ या पुस्तक में नहीं मिलता। आधुनिक रिसर्चर्स के मुताबिक, 1850 में बूटा मलिक नामक एक मुस्लिम गडरिए ने अमरनाथ गुफा की खोज की थी। वो अपनी भेड़े चराते हुए यहां तक आ गया था। हालांकि एक मत ये भी है कि बूटा मलिक मुसलमान न होकर गुज्जर समाज का था। 
- बूटा मलिक की मुलाकात यहां एक साधु से हुई। साधु ने बूटा मलिक को कोयले से भरी एक सिगड़ी दी। घर पहुंचकर जब बूटा मलिक देखा कि सिगड़ी का कोयला सोने में बदल गया है तो वह साधु को धन्यवाद देने दूसरे दिन दोबार उस स्थान पर पहुंचा। लेकिन वहां साधु तो नहीं था, लेकिन पास ही में एक विशाल गुफा थी।
- बूटा मलिक ने गुफा के अंदर जाकर बर्फ का शिवलिंग देखा और उसने ये बात जाकर गांव के मुखिया को बताई। जल्दी ही ये खबर उस समय के कश्मीर के राजा तक भी पहुंच गई। और इस तरह लोगों को इस स्थान के बारे में बता चला और ये एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थान बन गया।


ये भी पढ़ें-

Amarnath Yatra 2022: कब से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, गुफा में कैसे बनता है पवित्र शिवलिंग? जानिए पौराणिक कथा

Good News:अमरनाथ यात्रा पर इस बार जंक फूड, स्वीट डिश जैसी चीजें बैन, क्या मिलेगा और क्या नहीं, पढ़िए पूरी खबर


 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी