Kalbhairav Ashtami 2021: तंत्र साधना का केंद्र है काशी का भैरव मंदिर, इन्हें क्यों कहते हैं नगर का कोतवाल?

आज (27 नवंबर, शनिवार) कालभैरव अष्टमी (Kalbhairav Ashtami 2021)  है। इस दिन प्रमुख भैरव मंदिरों में विशेष पूजा की जाती है। वैसे तो हमारे देश में भगवान कालभैरव के अनेक मंदिर हैं, लेकिन इन सभी में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के काशी (Varanasi) स्थित भैरव मंदिर अति प्रसिद्ध है।

उज्जैन. कहा जाता है कि बाबा विश्वनाथ काशी के राजा हैं और काल भैरव उनके कोतवाल, जो लोगों को आशीर्वाद भी देते हैं और सजा भी। यमराज को भी यहां के इंसानों को दंड देने का अधिकार नहीं है। महंत के मुताबिक, काल भैरव के दर्शन मात्र से शनि की साढ़े साती, अढ़ैया और शनि दंड से बचा जा सकता है। ईशान कोण में स्थित ये मंदिर तंत्र साधना का बड़ा केंद्र है। यहां बाबा को दाल बरा, मदिरा, पेड़ामलाई खूब प्रिय है। भगवान कालभैरव की चारों प्रहर की आरती होती है, जहां भक्तों की काफी भीड़ लगती है।

कैसे बाबा भैरव बने काशी के कोतवाल?
धर्म ग्रंथों के अनुसार, एक बार ब्रह्मा जी और विष्णु जी में श्रेष्ठता को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद सभी भगवान शिव के पास गए। कुछ बातों को लेकर ब्रह्मा जी, भगवान शिव को भला-बुरा कहने लगे। इसके बाद भगवान शिव को गुस्सा आ गया। भगवान शिव के गुस्से से ही काल भैरव जी प्रकट हुए और उन्होंने ब्रह्मा जी का सिर काट दिया था। काल भैरव पर ब्रह्म हत्या का दोष लगने के बाद वह तीनों लोकों में घूमे। लेकिन उनको मुक्ति नहीं मिली। इसके बाद भगवान शिव ने आदेश दिया कि तुम काशी जाओ, वहीं मुक्ति मिलेगी। इसके बाद वह काल भैरव के रूप में वो काशी में स्वयं भू प्रकट हुए। यही आकर उन्हें ब्रह्मदोष से मुक्ति मिली।

मंदिर का इतिहास
बनारस के मौजूदा भैरव मंदिर को साल 1715 में दोबारा बनवाया गया था। इसे बाजीराव पेशवा ने बनवाया था। इनके बाद रानी अहिल्या बाई होलकर ने भी इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया। ये मंदिर आज तक वैसा ही है। इसकी बनावट में कोई बदलाव नहीं किया गया। मंदिर की बनावट तंत्र शैली के आधार पर है। ईशानकोण पर तंत्र साधना करने की खास जगह है। काशी में जब भी कोई अधिकारी पदस्थ होता है तो सबसे पहले उसे काल भैरव के यहां हाजरी लगानी होती है तभी वह अपना कामकाज प्रारंभ करता है। इतना ही नहीं यहां के लोगों के बीच यह मान्‍यता है कि यहां मंदिर के पास एक कोतवाली भी है और काल भैरव स्वयं उस कोतवाली का निरीक्षण करते हैं।

Latest Videos

कालभैरव अष्टमी के बारे में ये भी पढ़ें

Kalbhairav Ashtami 2021: भगवान शिव के क्रोध से प्रकट हुए थे कालभैरव, आज इन चीजों का भोग लगाकर करें पूजा

Kalbhairav Ashtami 2021: आज कालभैरव अष्टमी पर करें ये आसान उपाय, इससे दूर होते हैं राहु-केतु के दोष

Kaal Bhairava Ashtami 27 नवंबर 2021 को, भैरव के इन 8 रूपों की पूजा से दूर हो सकती हैं परेशानियां

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल