अक्षय तृतीया पर जरूरतमंदों को दान करें ये चीजें, प्रसन्न होंगे देवी-देवता और परिवार में रहेगी सुख-शांति

Published : May 13, 2021, 10:41 AM IST
अक्षय तृतीया पर जरूरतमंदों को दान करें ये चीजें, प्रसन्न होंगे देवी-देवता और परिवार में रहेगी सुख-शांति

सार

ज्योतिष शास्त्र में अक्षय तृतीया को बहुत ही शुभ तिथि माना गया है। इस बार ये तिथि 14 मई, शुक्रवार को है। इस दिन सोना खरीदने का विशेष महत्व है।

उज्जैन. अक्षय तृतीया पर तीर्थ पर नदी स्नान करने और जरूरतमंदों को दान भी करना चाहिए। ऐसा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। आज हम आपको बता रहे हैं अक्षय तृतीया पर किन चीजों का दान विशेष रूप से करना चाहिए…

1. जल पात्र का दान
वैशाख मास में गर्मी अपने चरम पर होती है, इस समय पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम माना गया है। अक्षय तृतीया पर जल पात्र जैसे मटका, घड़ा आदि का दान करना शुभ माना जाता है. लेकिन ध्यान रहे कि जल पात्र को खाली दान न करें बल्कि उसमें जल भरकर दान करें।

2.  अन्न दान
अक्षय तृतीया पर जरूरतमंद लोगों को अन्न का दान करना चाहिए, इससे नवग्रह शांत होते हैं और देवताओं की कृपा मिलती है जिससे जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है।

3. जौ का दान
मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर जौ दान करने से व्यक्ति अपने सभी पापों से मुक्त हो जाता है। शास्त्रों में जौ को कनक यानी सोने के समान माना गया है। 

इन चीजों का भी दान करना चाहिए…
4.
पंखा, चप्पल या जूते
5. छाता
6. चने का सत्तू
7. दही-चावल
8. मौसमी फल जैसे खरबूजा, आम आदि।
9. खारक
10. गुड़ और अरहर यानी तुवर की दाल
11. गन्ने का रस 
12. चना या चने की दाल
13. गर्मी के मौसम में उपयोगी चीजें
14. दूध से बनी मिठाइयां
15. केशर
16. अष्टगंध
17. लाल चंदन
18. शंख
19. चाँदी के बर्तन में घी
20. कस्तूरी
21. मोती या मोती की माला
22. काँसे के बर्तन में सोना
23. माणिक रत्न
24. सोने के बर्तन
25. गाय
26. भूमि

अक्षय तृतीया के बारे में ये भी पढ़ें

अक्षय तृतीया 14 मई को: कब से कब तक रहेगी तृतीया तिथि, कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे इस दिन?

जिन लोगों का विवाह अक्षय तृतीया पर हुआ है, राशि अनुसार जानिए कैसा होता है उनका वैवाहिक जीवन

साल के 4 अबूझ मुहूर्त में से 1 है अक्षय तृतीया, जानिए इस तिथि को क्यों मानते हैं इतना शुभ

14 मई को अक्षय तृतीया पर बनेंगे लक्ष्मीनारायण और गजकेसरी योग, रोहिणी नक्षत्र होने से मिलेंगे शुभ फल

14 मई को अक्षय तृतीया पर करें राशि अनुसार ये आसान उपाय, हर काम में मिल सकती है सफलता

PREV

Recommended Stories

Salman Khan Birthday: ब्रेसलेट से कैसे चमकी सलमान खान की किस्मत, क्यों है ये इतना खास?
Guru Gobind Singh Jayanti 2025: ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं’, गुरु गोविंदसिंह के ये 5 कोट्स मुश्किलों में देंगे सहारा