श्मशान में है श्रीगणेश का ये प्राचीन मंदिर, दूर-दूर से यहां साधना करने आते हैं तांत्रिक

Ganesh Utsav 2022: हमारे देश में भगवान श्रीगणेश के बहुत प्रसिद्ध मंदिर हैं। इन सभी की अपनी अलग-अलग मान्यताएं और परंपराएं हैं। गणेश उत्सव व अन्य खास मौकों पर यहां दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है।
 

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन को मंदिरों का शहर कहा जाता है। यहां कई प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर हैं जिनके दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त यहां आते हैं। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर और 52 शक्तिपीठ में से हरसिद्धि मंदिर यहीं स्थित हैं। इसके अलावा कालभैरव, गढ़कालिका, मंगलनाथ मंदिर, सिद्धनाथ आदि धार्मिक स्थल भी इस शहर का महत्व बढ़ाते हैं। यहां भगवान श्रीगणेश के भी कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, इन्हीं में से एक है दसभुजा गणेश मंदिर (Dasbhuja Ganesh Temple Ujjain)। आगे जानिए क्या है इस गणेश मंदिर की विशेषता…

श्मशान में विराजित हैं श्रीगणेश
आमतौर पर भगवान श्रीगणेश के मंदिर शहर के बीच में दिखाई देते हैं, लेकिन उज्जैन में स्थित दशभुजा गणेश मंदिर श्मशान में स्थित है। इस मंदिर का उल्लेख स्कंदपुराण के अवंतिका खंड में भी मिलता है। गणेशजी की ये प्रतिमा दुर्लभ है क्योंकि 10 भुजाओं वाली गणेश प्रतिमा बहुत कम देखने को मिलती है। श्मशान में होने के चलते इस मंदिर का तंत्र-मंत्र के लिए भी विशेष महत्व माना जाता है। 

Latest Videos

गोद में बैठी हैं संतोषी माता
श्रीगणेश की ये प्रतिमा इसलिए भी खास है क्योंकि उनकी गोद में संतोषी माता बैठी दिखाई देती हैं। आमतौर पर श्रीगणेश की प्रतिमाओं में उनके आस-पास उनकी पत्नी रिद्धि-सिद्धि दिखाई देती हैं, लेकिन इस प्रतिमा में श्रीगणेश अपनी पुत्री संतोषी को गोद में बिठाए देते हैं। गणेश उत्सव के दौरान व अन्य खास मौकों पर यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है।

क्यों खास है उज्जैन का श्मशान?
पूरे देश में तंत्र-मंत्र सिद्धियां पाने के लिए 4 श्मशान प्रमुख माने गए हैं, उज्जैन का श्मशान में भी इनमें से एक है। इसे चक्रतीर्थ कहा जाता है। मान्यता है कि ये श्मशान भगवान विष्णु के चक्र पर स्थित है। साथ ही यहां एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योर्तिलिंग महाकालेश्वर भी स्थित हैं जो तंत्र के देवता हैं। इसके चलते इस श्मशान में दूर-दूर से साधक तंत्र क्रिया करने आते हैं। श्मशान में स्थित होने के कारण भी दशभुजा गणेश मंदिर का बहुत खास माना जाता है।

कैसे पहुंचें?
- भोपाल-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर स्थित उज्जैन एक पवित्र धार्मिक नगरी है। ट्रेन के माध्यम से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।
- उज्जैन का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर में है, जो यहां से 55 किलोमीटर दूर है। इंदौर से उज्जैन जाने के लिए बसें भी आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं।
- मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों से भी सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है।


ये भी पढ़ें-

Ganesh Utsav 2022: 9 सितंबर से पहले कर लें ये उपाय, दूर होगी परेशानियां और किस्मत देने लगेगी साथ

Ganesh Utsav 2022: श्रीगणेश ने कब-कब कौन-सा अवतार लिए? क्या आप जानते हैं इनसे जुड़ी रोचक कथाएं
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल