Guru Purnima 2022: गुरु के सामने भूलकर भी न करें ये गलतियां, हमेशा ध्यान रखें ये 7 बातें

हिंदू धर्म में गुरु का विशेष महत्व है। गुरु को भगवान से भी महान माना गया है। गुरु के महत्व को समझाने के लिए ही हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा पर गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2022) का पर्व मनाया जाता है।

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस दिन जो व्यक्ति गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करता है, उसका जीवन सफल हो जाता है। इस बार गुरु पूर्णिमा का पर्व 13 जुलाई, बुधवार को मनाया जाएगा। गुरु पूर्णिमा का पर्व महर्षि वेदव्यास को समर्पित है। इस दिन देवगुरु बृहस्पति की पूजा भी विशेष रूप से की जाती है। हमारे ग्रंथों में गुरु से संबंधित कई नियम बताए गए हैं जैसे गुरु से मिलने जाएं तो उनके साथ किस तरह का व्यवहार करें आदि। गुरु पूर्णिमा के मौके पर जानिए गुरु के सामने जाएं तो किन बातों का ध्यान रखें… 

1. धर्म ग्रंथों के अनुसार, शिष्य को गुरु के समान आसन पर नहीं बैठना चाहिए। यानी अगर गुरु कुर्सी पर बैठें हो तो हमें कुर्सी पर नहीं बैठना चाहिए। यदि गुरु जमीन पर बैठे हों तो शिष्य भी जमीन पर बैठ सकते हैं। 
2. इस बात का ध्यान रखें कि गुरु के सामने दीवार या अन्य किसी सहारे से टिक कर न बैठें, उनके सामने पांव फैला कर ना बैठें। ऐसा करना गुरु का अपमान करने के समान होता है।
3. कुछ लोगों को बात-बात पर अपशब्द बोलने की आदत होती है लेकिन गुरु के सामने भूलकर भी कभी अश्लील शब्दों का प्रयोग नही करना चाहिए। इससे गुरु का मन आहत हो सकता है।
4. जब भी गुरु से मिलने जाएं तो खाली हाथ न जाएं, उनके लिए कुछ न कुछ उपहार अवश्य साथ ले जाएं। अगर कोई उपहार न दें पाएं तो पुष्पहार पहनाकर भी उनका सम्मान कर सकते हैं। 
5. गुरु के सामने कभी धन का प्रदर्शन न करें। जब गुरु कोई ज्ञान की बात बता रहे हैं तो उसे ध्यान से सुनें और उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। इससे आपका जीवन सार्थक हो जाता है।
6. भूलकर भी कभी गुरु की बुराई न करें। ऐसा करना महापाप माना जाता है। अगर कोई दूसरा व्यक्ति गुरु की बुराई कर रहा हो तो वहां से उठकर चले जाना चाहिए। यही नियम है।
7. जब भी गुरु का नाम लें तो उनके नाम के आगे परम आदरणीय, परम श्रद्धेय या परमपूज्य जैसे शब्दों का उपयोग करें। इससे गुरु के साथ-साथ आपका भी मान बढ़ता है।


ये भी पढ़ें-

Guru Purnima 2022: अपने ही शिष्य को युद्ध में नहीं हरा पाए ये गुरु, इन्होंने दिया था श्रीकृष्ण को सुदर्शन चक्र


Guru Purnima 2022: लव लाइफ में है परेशानी तो ये ग्रह हो सकता है कारण, 13 जुलाई को करें इन 4 में से कोई 1 उपाय

Guru Purnima 2022: अप्सरा के पुत्र हैं महाभारत काल के ये गुरु, मान्यता है कि आज भी जीवित हैं
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts